Mi Lifestyle Kya Hai In Hindi | इसमें 2024 में लाखों कैसे कमाए

आज हम इस पोस्ट में जानेगें कि Mi Lifestyle Kya Hai In Hindi. हम इस पोस्ट में Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited के बारे में हिंदी में बात करेंगे। Mi Lifestyle Business के बारे में सुनते ही हमारे मन में बहुत सवाल आते है। जैसे कि हम Mi Lifestyle Join Kaise KreMi Lifestyle Business Karne Ke Fayde, Mi Lifestyle Ke Products Kya Kay Hai, Mi Lifestyle Marketing Bonus kya kya hai और Mi Lifestyle Se Lakho Kaise Kamaye । इस पोस्ट में हम आज इन्ही सवालो के जवाब देगें।

Mi Lifestyle Marketing kya hai

Mi Lifestyle Marketing Global Pvt Ltd Kya Hai : Mi Lifestyle Kya Hai In Hindi

Mi Lifestyle एक India की leading Direct Selling, Network Marketing,या MLM Company है। Mi Lifestyle का पूरा नाम  Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited है। इसकी शुरुआत 2013 मे हुई थी। Mi Lifestyle Corporate MCA के साथ Registered है। माय लाइफस्टाइल मार्केटिंग पिछले 8 साल से सफलतापूर्वक काम कर रही हैं। Mi Lifestyle India Top Direct Selling कंपनीयों में से एक है। 

Direct Selling Kya Hai

माय लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड का उद्देश्य कस्टमर को बेस्ट का उत्पाद उपलब्ध करना है। और लोगो के लाइफस्टाइल को ऊपर उठाना है। Mi Lifestyle Marketing ISO 9001:2018 प्रमाणित Company है। जो इस कंपनी के वैधता को प्रमाणित करते है। Company IDSA: Indian Direct Selling Association की सम्मानित सदस्य है। माय लाइफस्टाइल मार्केटिंग को Best Healthcare Brand 2019 का भी Certificate मिला है। इसके अलावा कंपनी के पास FSSAI, APEDA, HACCP, GMP आदि Certificate भी है।

Mi Lifestyle Vision

लोगों को जीवन में अपनी महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने में मदद करके उनकी जीवन शैली को स्टाइल के साथ बढ़ाने के लिए सशक्त बनाना

Mi Lifestyle Mission

समय के साथ हमारे डायरेक्ट सेलिंग शॉपिंग मॉडल को डिजाइन और आधुनिक बनाना और हमारे वितरकों के लिए सफलता का एक आसान मार्ग प्रशस्त करना। Mi Lifestyle का उद्देश्य ऐसे उत्पाद और सेवाएं प्रदान करना है, जो गुणवत्ता वाले बैरोमीटर पर बहुत अच्छी तरह से फिट हों और किफायती हों, जिससे समाज के प्रति हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का पता चलता हो।

List Of All Legal Direct Selling Company in India

Mi Lifestyle Business करने के फायदे । Mi Lifestyle Business Karne Ke Fayde

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करने के जो भी फायदे है, वो सब Mi Lifestyle Business के फायदे है। जैसे कि:-

  • Mi Lifestyle के Products International Quality के, और Traditional Market के Local product से कई गुना बेहतर है।
  • Mi Lifestyle आपको एक बिजनेस करने का मौका देता है।
  • Mi Lifestyle Products से स्वास्थ्य जीवन मिलता हैं।
  • माय लाइफस्टाइल करने से सुरक्षित जीवन मिल सकता है।
  • माय लाइफस्टाइल में सामाजिक सम्मान बहुत मिलता है।
  • माय लाइफस्टाइल करने से Time Freedom समय की आजादी मिल सकती है ।
  • माय लाइफस्टाइल करने से Financial Freedom पैसों की आजादी मिल सकती है ।

Mi lifestyle Marketing Ke Product Kya Kya Hai

Direct Selling Company Mi Lifestyle Marketing के पास 100+ प्रोडक्ट की व्यापक रेंज है। माय लाइफस्टाइल मार्केटिंग के पास Agro Care, Health Care, Home Care और Personal Care की बहुत बड़ी रेंज है।

Mi Lifestyle Marketing Products Category List

  • एग्रो केयर Agro Care,
  • हैल्थ केयर Health Care,
  • होम केयर Home Care
  • पर्सनल केयर Personal Care
  • बॉडी केयर Body Care
  • ग्रोसरी Grocery
  • न्यूट्रिशन Nutrition

माय लाइफस्टाइल प्रोडक्ट लिस्ट अपडेटेड 2023

Mi Lifestyle Business से 2023 में लाखों कैसे कमाए ?

Mi Lifestyle Marketing में 2 तरीके से पैसा कमाया जा सकता है।

1. Direct Selling के द्वारा

इसमें Mi Lifestyle Products को DP (Distributor Price) पर खरीद कर और कस्टमर को MRP पर बेच कर पैसा कमाया जाता है। इसमें केवल २०% तक ही कमाया जा सकता है।

जैसे कि आपने ₹1000 (DP) पर कोई Mi Lifestyle का ख़रीदा और आपने उस प्रोडक्ट को किसी को 1200 (MRP) पर बेचते है तो आपको 200 रूपया का फायदा हुआ।

2. Network Marketing के द्वारा

Network Marketing से पैसा कमाने के लिए हमे लोगो को अपनी टीम में जोडना होता है, और अपनी टीम बनानी होती है। और हमारी टीम से जो भी कंपनी का turnover होता है। उसी टर्नओवर से कुछ पैसा Company नियमानुसार टीम में बाट देती है। Network Marketing करके अनलिमिटेड कमाया जा सकता है। यानिकि हमारी टीम जितनी बड़ी होगी उतना ज्यादा हम कमा सकते है। जब हम नेटवर्क मार्केटिंग करते है तो माय लाइफस्टाइल बिज़नेस हमे 9 Type का बोनस देती है।

Mi Lifestyle Marketing Bonus Kya Kya Hai

Direct Selling Company Mi Lifestyle Marketing, Hybrid Plan पर काम करती है। जो Generation Plan और Binary Plan का संयुक्त प्लान है। जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि Mi Lifestyle Marketing एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। इस कंपनी में हमे अपनी टीम बनानी पड़ती है। जब हम Mi Lifestyle Business को ज्वाइन करते है, तो कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर कहलाते है। Mi Lifestyle अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 9 Type का कमीशन देती है। हर कमीशन के लिए एक Criteria निर्धारित किया हुआ है।

  1. रिटेल प्रॉफिट Retail Profits
  2. सेल्स टर्नओवर बोनस Sales Turnover Bonus (Weekly Payout)
  3. रैंक इनकम Rank Income
  4. परफॉरमेंस बोनस Performance bonus
  5. स्टार परफॉरमेंस बोनस Star Performance bonus
  6. लॉयल्टी बोनस Loyalty Bonus
  7. रॉयल्टी इनकम Royalty Income
  8. एनटीसी बोनस NTC Bonus
  9. अवॉर्ड्स और रिवार्ड्स Awards and Rewards

Mi Lifestyle Marketing Complete Income Plan 2023

Mi Lifestyle Marketing को कैसे ज्वाइन करे । Mi Lifestyle Join Kaise Kre

Mi Lifestyle Marketing को ज्वाइन करने के 2 तरीके है।


1. जो कोई आदमी पहले से Mi Lifestyle Marketing में काम कर रहा है। तो उससे संपर्क करके उसके साथ ज्वाइन कर सकते है ।


2. Mi Lifestyle Marketing कि वेबसाइट से भी जॉइन किया जा सकता है । इसके लिए आपको जो Person Mi Lifestyle Marketing कर रहा है। उसकी Mi Lifestyle ID लेनी होगी। और अपनी Full details फिल करनी होगी। और documents, PAN Card, Aadhar Card, Cancel Check, upload करके KYC करना होगा।

Conpany को Website से जॉइन करने के लिए Link पर click करे।

Mi Lifestyle Marketing Global Pvt ltd Company Details

Mi Lifestyle Full NameMI LIFESTYLE MARKETING GLOBAL PRIVATE LIMITED
Company CIN NumberU74999TN2013PTC090049
ROCRoC-Chennai
Registration Number 92509
Company MDMr. Kolla Sathya Narayana
Company DirectorsMr. Hackeem Abdul Raihim and
Manmohan Singh Kishore Kumar
Incorporation Date / Age14 March, 2013 / 8 yrs
Company TypeUnlisted Private Company
Company Official Websitemilifestylemarketing.com
Company Head Office Address2nd Floor, LANCO HOUSE,
No:25, G.N. Chetty Road, T, Nagar
Chennai-600017
Tamil Nadu – India

इन्हे भी पढ़े :-

Vestige
Modicare
Winfinith
IMC Business

Final Words

अब आप माय लाइफस्टाइल बिज़नेस के बारे में बहुत कुछ जान गए है। जिस तरह से Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited हर साल अपना Growth कर रही है। इसके डिस्ट्रीब्यूटर का फ्यूचर सुरक्षित है। माय लाइफस्टाइल मार्केटिंग बिज़नेस को Second Source of Income की तरह Part Time भी किया जा सकता है।Mi Lifestyle Business में किसी भी Qualifications, Degrees, Experience, और Money कि जरुरत नही है। यहाँ पर कोई भी, Rich या Poor, कोई जाति- धर्म के भेदभाव के बिना भी Mi Lifestyle Marketing Global Pvt Ltd से पैसा कमा सकता है।

इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्याद
अपना कीमती फीडबैक दे।

4 thoughts on “Mi Lifestyle Kya Hai In Hindi | इसमें 2024 में लाखों कैसे कमाए”

  1. Respected sir meri 1 distubutar ke id nombar ka password miss ho gaya hai use mujhe kaise vapas mil sakta hai please help sirji id no 4706240251

    Reply

Leave a Comment