Top 10 Best Network Marketing Books In Hindi [Improved]

नेटवर्क मार्केटिंग उद्योग भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोग अतिरिक्त आय अर्जित करने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं, नेटवर्क मार्केटिंग की लोकप्रियता बढ़ रही है। इस विषय पर कई पुस्तकें उपलब्ध हैं। और यदि आप हिंदी में सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क मार्केटिंग पुस्तकों की तलाश कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। ये Top 10 Best Network Marketing Books In Hindi आपको वह सब कुछ सिखाएंगी जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानने की जरूरत है, और इसमें सफल कैसे हो।

top 10 best network marketing books in hindi

यहां, हम उन सर्वोत्तम multilevel marketing books की सूची प्रदान करेंगे जो एक सफल नेटवर्क मार्केटर बनने की आपकी यात्रा में आपकी सहायता करेंगी। ये पुस्तकें आपको आवश्यक कौशल और ज्ञान सिखाएंगी जो आपको इस उद्योग में सफल होने के लिए जानना आवश्यक है।

हाल के वर्षों में, नेटवर्क मार्केटिंग दुनिया में सबसे लोकप्रिय बिजनेस मॉडल में से एक बन गया है। और जबकि अंग्रेजी में नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कई बेहतरीन किताबें हैं, हिंदी में बहुत कम हैं।यदि आप सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क मार्केटिंग पुस्तकों की तलाश में हैं, इस आर्टिकल को पूरा पढे।

जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए ये पुस्तकें पढ़ना आवश्यक हैं। वे एक सफल टीम बनाने की मूल बातें से लेकर बिक्री बढ़ाने के लिए उन्नत रणनीतियों तक सब कुछ कवर करते हैं।

चाहे आप नेटवर्क मार्केटिंग में नए हों या अनुभवी पेशेवर, ये पुस्तकें मूल्यवान अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। तो सर्वोत्तम नेटवर्क मार्केटिंग पुस्तकों की हमारी सूची देखें और आज ही आरंभ करें! इसलिए यदि आप हिंदी में नेटवर्क मार्केटिंग पर सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों की तलाश कर रहे हैं, तो यहां 10 हैं जिन्हें आपको निश्चित रूप से देखना चाहिए।

List of Best Network Marketing Books

Multilevel Marketing Books की लिस्ट यहा दी गई हैं।

1. सवाल ही जवाब हैं।

हमारी network marketing books in hindi की लिस्ट मे “सवाल ही जवाब हैं।” ये बुक सबसे पहले हैं, क्योंकि ये बुक नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस मे सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब हैं। इसके लेखक एलन पीस है। जिन्होंने बहुत से और भी किताबे लिखी हैं। इस किताब की सबसे खास बात यह है कि यह बहुत छोटी है। एलन पीज़ की इस पुस्तक में बहुत सी उपयोगी सामग्री है।

sawal-hi-jawab-hain | 1 of 11 best network marketing books in hindi

इन्हे भी पढे :-

नेटवर्क मार्केटिंग के 21 फायदे
सफल नेटवर्क मार्केटर कैसे बने:-

आप इस पुस्तक की सहायता से अपने संभावित ग्राहकों की ज़रूरतों का पता लगा सकते हैं। सेल्स प्रेजेंटेशन करते समय, आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज कैसी रखनी हैं, और संभावित ग्राहक की बॉडी लैंग्वेज को कैसे पढ़ना हैं, इस बारे मे इस किताब मे बताया गया है।

ऐसा कोई कारण नहीं है कि हर नेटवर्क मार्कटर को यह पुस्तक नहीं पढ़नी चाहिए, हर नेटवर्क मार्कटर को ये पुस्तक पढ़ना बहुत जरूरी हैं। इस पुस्तक में कई प्रभावी और आसानी से अमल मे लाने वाले स्टेप्स बताए गए हैं।

2. कॉपीकैट मार्केटिंग 101

best network marketing books की लिस्ट मे “कॉपीकैट मार्केटिंग 101” दूसरे नंबर पर आती हैं, ये पुस्तक बर्क हेजेज द्वारा लिखी गई है। इस पुस्तक में, आप सीखेंगे कि लोग गलत लोगों की नकल करते हैं। जो आजीविका चलाने के तरीके ही होते हैं। आप इस पुस्तक मे ये भी सिखगे की कैसे धनी लोगों के तरीकों की नकल करके अमीर बना जा सकता हैं।

2 of 11 best network marketing books in hindi

इस किताब से आप सीखेंगे कि सच्चे धन की कुंजी liverage/compounding है, जिसे चक्रवृद्धि भी कहा जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप यह जान पाएंगे कि धन सृजन की एक सरल, copy करने वाली प्रणाली की नकल करके औसत लोग पैसे कमा कर धनी कैसे बने।

ये पुस्तक हमे ये भी बताती है, कि सफलता पाने और धनी बनाने के लिए कंपाउंडिंग और नकलची होना कितना महत्वपूर्ण है। ये पुस्तक हमें ये भी बताती है, कि कैसे हम अपने सबसे सफल upline की नकल करके सफल हो सकते हैं। हर नेटवर्क मार्कटर को ये बुक जरूर पढ़नी चाहिए।

3. 21वीं सदी का व्यवसाय – Best in Multilevel Marketing Books

ये पुस्तक best network marketing books मे से एक हैं। ये पुस्तक Financial freedom/फाइनेंशियल फील्ड की सबसे मशहूर किताब “रिच डैड पुअर डैड” के लेखक रॉबर्ट टी कियोशाकी के द्वारा लिखी गई हैं।

3 of 11 best network marketing books in hindi

इस किताब मे network marketing business को 21वीं सदी का व्यवसाय बताया गया है। और नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय की अचाइयों के बारे मे विस्तार से बताया गया हैं। और वे सभी कारण बताए हैं, जो नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय को 21 वीं सदी का व्यवसाय बनाते हैं।

4. बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेयर।

यह पुस्तक डायरेक्ट सेलर के लिए सबसे ज्यादा recomend की जाने वाली और सबसे अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग पुस्तक है, क्योंकि यह बताती है कि नेटवर्क मार्केटिंग में कैसे शुरूआत की जाए। यह पुस्तक MLM process के विकास की चरण-दर-चरण प्रक्रिया का वर्णन करती है, कि किस तरह से आपको अपने नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय का संचालन करना चाहिए।

4 of 11 best network marketing books in hindi

ये पुस्तक हमारी network marketing books in hindi की लिस्ट मे चारवे स्थान पर आती हैं। इस पुस्तक मे लेखक मे अपने 11 साल के नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय, अपने अनुभव, और अपने प्रोसेस को डिटेल्स मे बताया हैं।

deepak bajaj book in hindi बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेयर को हर नेटवर्क मार्केटर को पढ़ना चाहिए और अपने प्रोसेस की जाँच करनी चाहिए। नेटवर्क मार्केटिंग मे ये कहावत हैं कि जो स्टेप नकल करने योग्य हो वही करना चाहिए। नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए इस पुस्तक को अवश्य पढ़ें।

5. नेटवर्क मार्केटिंग – यह क्या है? इसकी आलोचना क्यों की जाती है? यह क्यों किया जाना चाहिए?

इस पुस्तक के लेखक सुमित चौहान हैं। इन्होंने इस पुस्तक में अपने स्वयं के नेटवर्क मार्केटिंग अनुभवों पर चर्चा की है। सुमित चौहान एक ऐसे MLM educator है, जो डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय के दोनों सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओ को सही से और पूरी explanation के साथ बताते हैं।

5 of 11 best network marketing books in hindi

इस पुस्तक मे नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय की अच्छाईयो और बुराइयों को विस्तार से बताया गया हैं। इस पुस्तक से आपको पता लगेगा कि डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय की आलोचना क्यों की जाती हैं। और सही कंपनी का चुनाओ कैसे करे, किन किन बातों को ध्यान मे रखे।

6. सोचो और अमीर बनो- Best network marketing books in hindi

ये पुस्तक के लेखक नैपोलियन हिल है। ये पुस्तक हेलफ हेल्प बुक्स और नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स मे बहुत ही ज्यादा पसंद की जाने वाली पुस्तक हैं। इस पुस्तक मे लेखक ने स्टेप बाइ स्टेप बताता हैं, कि अमीर कैसे बना जाए। और हमे कोन कोन से चरणों को फॉलो करना हैं। और कैसे करना हैं।

6 of 11 best network marketing books in hindi

लेखक इस पुस्तक मे बताते हैं, कि आदमी जिस चीज के बारे मे सोच सकता है, और जिस कहेज की कल्पना कर सकता हैं, उसे हासिल भी कर सकता हैं।

ये पुस्तक हमारे माइन्ड्सेट पर काम करती हैं। और हमारे माइन्ड को अमीर बनने के लिए ट्रेंड करती हैं। तो हर डायरेक्ट सेलर और नेटवर्क मार्कटर को ये पुस्तक पढ़नी चाहिए।

7. आपके अवचेतन मन की शक्ति

इस पुस्तक के लेखक डा. मर्फी हैं। इस असाधारण पुस्तक ने दुनिया भर के करोड़ों लोगों को सिखाया है कि वे अपने अवचेतन मन की असाधारण शक्ति का उपयोग कैसे कर सकते हैं। डा. मर्फी आध्यात्मिक ज्ञान और वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ स्पष्ट करता है कि अवचेतन मन आपके सभी कार्यों को प्रभावित करता है।

7 of 11 best network marketing books in hindi

यह पुस्तक, वास्तविक जीवन की कहानियों से भरी, आपको उस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए रहस्य सिखाएगी जो आप चुनते हैं। इस पुस्तक से आप जन पाएंगे कि आप अपने अवचेतन मन का उपयोग करके अपने स्वास्थ्य में कैसे सुधार कर सकते हैं और शारीरिक रोगों को भी ठीक कर सकते हैं। और अपने जीवन के हर पहलू मे कैसे मन चाहा परिणाम पा सकते हैं।

8. लोक व्यवहार- one of the best network marketing books

ये पुस्तक ‘हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल’ बुक का हिन्दी मे ट्रान्सलेट वर्ज़न हैं। ये पुस्तक सेल्फ हेल्प मूवमेंट के प्रवर्तक माने जाने वाले लेखक डेल कार्नेगी द्वारा लिखी गई हैं। ये बुक आदमी के व्यक्तित्व विकास के बारे मे बहुत से बाते प्रस्तुत करती है, और आपको एक असाधारण व्यक्ति बनने मे मदद करती हैं।

8 of 11 best network marketing books in hindi

ये किताब लोगों को संभालने की और लोगों से निपटने की बुनियादी तकनीक बताती है। ये पुस्तक आपको ‘मुस्कुराहट का मूल्य’, और एक अच्छा संवादी कैसे बनें जैसे के बारे मे बताती हैं। ये पुस्तक एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने के लिए बहुत ही सरल तरीके सुझाती है। और सुझाव देती है कि मैत्रीपूर्ण तरीके से कैसे शुरुआत करें।

Must read:-

Network marketing business guidelines 2022
Direct Selling company list 2022

ये पुस्तक नेटवर्क मार्कटर और डायरेक्ट सेलर को बहुत कुछ सिखाती हैं। जैसे कि लोगों से कैसे बात करे, लोगों से अपनी बात को कैसे मनवाए, लोगों को कैसे उनकी मर्जी से काम कवाये, लोगों मे कैसे मशहूर हो, और भी बहुत कुछ सिखाती है। आपको ये बुक जरूर पढ़नी चाहिए।

9. मैं सेलिंग मे असफलता से सफलता तक कैसे पहुंचा ।

“मैं सेलिंग में असफलता से सफलता तक कैसे पहुंचा?” पुस्तक Frank Bettger द्वारा लिखी गई हैं। इस पुस्तक मे लेखक मे अपने सेलिंग के व्यवसाय को कैसे बुलंदियों पर पहुचाया था, उसने क्या क्या स्टेप को फॉलो किया, उसके बारे मे विस्तार से बताया हैं।

9 of 11 best network marketing books in hindi

नेटवर्क मार्केटिंग करते हुए जब आपको अनुमानित रिजल्ट नहीं मिल रहे हैं, और निराशा आपको घेर लेती हैं, तब आपको ये बुक जरूर पढ़नी चाहिए। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आपके अंदर एक ऐसा जोश जगेगा, और आप कभी भी giveup नहीं करोगे। इस पुस्तक मे बताया गया हैं, कि कैसे अपनी कोशिश को सही दिशा मे सफलता पूर्ण तरीके से लागू करके सफलता की बुलंदियों को छु सकते हैं।

इस किताब मे ये बताया गया हैं, कि कोई भी सेलिंग करने के लिए आपके अंदर कौन-कौन सी क्वालिटी होनी चाहिए। ये किताब आपको हर बिजनेस में सफलता पाने के लिए बहुत से गुर भी सिखाती है। यह किताब आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सबक सिखाती है, जो आपके नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के साथ-साथ आपकी जिंदगी को भी बेहतर बनाने में आपके बहुत काम आता हैं।

10. बेचना सीखो और सफल बनो।

इस पुस्तक “बेचना सीखो और सफल बनो” के लेखक भारतीय लेखक Shiv Khera हैं। इस पुस्तक मे बाते गया हैं, की हम सब सेल्समेन ही हैं। सब लोग कुछ ना कुछ बेच ही रहे हैं। जैसे कि -विचारों के रूप में, Product के रूप में, भावनाओं के रूप में, काबिलीयत के रूप में बेचते हैं।

10 of 11 best network marketing books in hindi

इस Book को पढ़ने के बाद आप अपनी बेचने की काबिलियत को कई गुना बढ़ा सकते हैं। Selling को सिख जा सकता हैं। इस पुस्तक मे बहुत सारी ऐसी शिक्षाओं के बारे में बताया गया है जिनको अपनाकर हम हमारी Selling skill को कई गुना बढ़ा सकते हैं। और नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय मे सफल हो सकते हैं।

11. Achieve More Achieve Faster

ये बुक “बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेयर” पुस्तक के लेखक दीपक बजाज द्वारा लिखी गई हैं। इस पुस्तक मे नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय / डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय के 31 लाभ को बहुत ही अच्छे से विस्तार से बताया हैं। कुछ लाभ तो छुपे हुए होते हैं, जो हमे सामने से नजर नहीं आते उनका भी बहुत ही अच्छे से व्यवरण किया हैं।

11 of 11 best network marketing books in hindi

ये पुस्तक हमारे लिस्ट बेस्ट नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स इन हिन्दी की लिस्ट मे हमने शामिल किया हैं, क्योंकि इसमे जो लाभ नेटवर्क मार्केटिंग इसमें बताया गया हैं, वो हर एक डायरेक्ट सेलर को जानना बहुत जरूरी हैं।

अंत में, ये हिंदी में शीर्ष 11 सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क मार्केटिंग पुस्तकें, network marketing books in hindi, multilevel marketing books की लिस्ट दी गई हैं। इन best network marketing books के द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग उद्योग के बारे में जानने और उसमें सफल होने के तरीके के बारे में जानने का एक शानदार तरीका हैं।

यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में शुरुआत करना चाहते हैं, तो ये किताबें आपको जरूर पढ़नी चाहिए। ये सभी पुस्तकें नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के बारे में बहुत अच्छी सलाह और सुझाव देती हैं।

मैं आशा करता हूँ कि मेरा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आप इस article को अपने ग्रुप मे अपनी downline को भी share कर सकते हैं। धन्यवाद….

7 thoughts on “Top 10 Best Network Marketing Books In Hindi [Improved]”

  1. Wow sir amazing knowledge bhari h apki baato me
    Mujhe bhut acha feel hua reading krte hue 👌👌👌👍😇😇😇😇

    Reply

Leave a Comment