What Is Network Marketing In Hindi 2024 | डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है?

What is network marketing in Hindi 2023 | Network Marketing Kya Hain| Network Marketing In Hindi | Direct Selling Kya Hain | डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है? | नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?

आपने नेटवर्क मार्केटिंग Network Marketing शब्द तो जरूर सुना ही होगा। आज कल Network Marketing Business एक popular बिजनेस मॉडल के रूप में उभर कर सामने आया हैं। आजकल Network Marketing Business की growth मैं जबरदस्त उछाल आया है। जहां लॉकडाउन की वजह से सभी बिजनेस बंद हो गए थे, वहीं पर नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जबरदस्त विस्तार हुआ है।

Network Marketing kya hai

आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि What Is Network Marketing in Hindi? About Network Marketing, अगर आपके सवाल है कि Network Marketing Kya Hai? Direct Selling Kya Hai? डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है?, नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? तो हम इस पोस्ट में आपकके सवालो के जवाब देंगे।

Type of Marketing

वैसे तो मार्केटिंग बहुत प्रकार की होती है। लेकिन यहां पर हम सिर्फ दो टाइप की मार्केटिंग की बात करेगें।

Traditional Market

Traditional Market में किसी कंपनी का प्रोडक्ट एक सिस्टम के द्वारा कस्टमर तक यानी कि end user तक पहुंचता है। इस सिस्टम में, कोई कंपनी प्रोडक्ट बनाती है, कंपनी का प्रोडक्ट C & F एजेंसी के पास जाता है, फिर नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाता है। नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर के पास से प्रोडक्ट होलसेलर के पास जाता है ,

इसके बाद प्रोडक्ट Retailer के पास जाता है। और फिर Shopkeeper के पास जाता है, इसके बाद last में प्रोडक्ट Customer के पास पहुंचता है। इस System में कस्टमर प्रोडक्ट की कीमत MRP पर Pay करता है।

इन्हे भी पढ़े : –

इसके साथ ही कंपनी प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट भी करती हैं। कंपनी और कस्टमर के बीच में जो भी लोग, बिचौलिया आते हैं, सब अपना कमीशन कमाते हैं। इस सिस्टम में customer छोड़कर सभी लोग पैसा कमाते हैं। हमारे आसपास जो भी प्रोडक्ट मिलता है, वह सभी इसी सिस्टम के द्वारा हमारे पास पहुंचता है।

What is a  Network Marketing in hindi
Network Marketing VS Traditional Marketing

Network Marketing Or Direct Selling Kya Hain

नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग system मे कंपनी का प्रोडक्ट direct customer के पास पहुंचता है। traditional marketing मे बीच में जो भी लोग जैसे कि होलसेलर, national distributor, retailer, आते थे, इन सभी को system से हटा दिया जाता हैं।

ये लोग जो पैसा कमा रहे थे, वही पैसा, इस system मे Company के Marketing plan के हिसाब से पूरी टीम में डिस्ट्रीब्यूट हो जाता है। इससे customer को भी प्रॉफिट मिलता है।

इस सिस्टम में कंपनी को दूसरे customer का reference देने वाले को भी profit मिलता है। इस system मे सभी पैसा कमाते हैं।

ये भी पढे़:-

Top 100 Network Marketing / Direct Selling Company in India

What Is Network Marketing In Hindi? – नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?

नेटवर्क मार्केटिंग और Direct Selling, मार्केटिंग का एक सिस्टम है। इस system में कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस, लोगों के समूह द्वारा कस्टमर यानिकि उपभोक्ता तक पहुंचाया जाता है।

इस सिस्टम में सभी लोग एक दूसरे से Upline Or Downline के रिस्ते से जुड़े रहते हैं। इस सिस्टम में अपना reference देकर लोगों को कंपनी का कस्टमर बनाया जाता है। इससे कंपनी, रिफरेंस देने वाले और customer तीनों को फायदा होता है।

इस सिस्टम में डाउन लाइन के विकास में ही अपलाइन का विकास होता है। डायरेक्ट सेल्लिंग में कोई भी व्यक्ति अकेला success नहीं होता है बल्कि अपनी पूरी टीम को सफल करा कर ही खुद सफल होता है|

Direct Selling Kya Hai?– डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है?

Network Marketing Kya hain?

इस सिस्टम में लोगों को अपनी टीम में जोड़ना होता है। और ज्यादा फायदे के लिए लोगों की बड़ी से बड़ी टीम बनानी होती है। इस सिस्टम में जब कोई कंपनी का प्रोडक्ट यूज करता है तो कस्टमर, सभी अप्लाई और कंपनी सभी को फायदा होता है।

Network Marketing मे लोगों को अपनी टीम में जोड़ने का एक स्ट्रक्चर होता है, जो कंपनी के मार्केटिंग प्लान के हिसाब से होता है| जब कोई team member, कंपनी का प्रोडक्ट खरीदता है तो उसको और उसकी सभी अप्लाई को कम्पनी के मार्केटिंग प्लान के हिसाब से कमीशन मिलता है |

Network Marketing / Direct Selling मे आपका Teammate ही आपका बिजनेस पार्टनर होता है|

नेटवर्क मार्केटिंग के 21 फायदे जानने की लिए यह क्लिक करे। link

Direct Selling के बारे में पढ़े:-

Vestige Marketing Pvt Ltd
Winfinith Marketing Pvt Ltd
Modicare Limited
IMC Business
Mi Lifestyle Business

Conclusion

इस पोस्ट से आपको पता चल गया होगा कि What Is Network Marketing in Hindi? और आपको आपके सवाल, Network Marketing Kya Hai? Direct Selling Kya Hai? डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है?, नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? का भी जवाब मिल गया होगा।

FAQ

  1. नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें?

    अगर आप कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा अपना बिजनेस फैलाना चाहते हैं। और Multiplication/Compounding का फायदा लेना चाहते हैं। तो आप को Network Marketing को join करना चाहिए। इस बिजनेस मे पैसा कमाने की अपार सफलता होती हैं।

  2. नेटवर्क मार्केटिंग के क्या क्या फायदे हैं?

    नेटवर्क मार्केटिंग करने का बहुत से फायदे है। नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे जानने के लिया ये पोस्ट पढ़े। नेटवर्क मार्केटिंग के 21 फायदे

  3. नेटवर्क मार्केटिंग में सफल कैसे हो?

    आप अपनी कंपनी के सिस्टम और अपनी टीम के सिस्टम को 100% Follow करके नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो सकते हो। आपको अपनी कंपनी, टीम, Upline और सिस्टम पर अटूट विश्वास होना बहुत जरूरी है।

  4. नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

    Vestige
    Winfinith
    Modicare
    IMC Business
    Mi Lifestyle
    बाकि लिंक में दी गयी सभी कंपनी लीगल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। link

  5. भारत में डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां कितनी है?

    भारत में डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां 460 है all company list

Leave a Comment