अगर आप Proveda Business Plan 2023 को Hindi में जानना चाहते है तो ये टॉपिक आपके लिए ही तैयार किया गया है। इस पोस्ट में Proveda India Business Plan को उदाहरण के साथ बताया गया है। आप इस टॉपिक को पूरा पढ़े ।
हम इस post में Proveda Plan In Hindi 2023, Proveda Marketing Plan, Proveda India Marketing Plan, Proveda Ranks and Levels के बारे में बतायेगे। ये पोस्ट आपके लिए बहुत हेल्पफुल होने वाली है।
Proveda India Company
MLM Company Proveda India, India की Fastest Growing Direct Selling Company में से एक है। Proveda India की शुरुआत 23 मई 2019 को हुई थी। Proveda Marketing India Pvt Ltd के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ Click करें।
Proveda Products
Direct Selling Company प्रोवेदा इंडिया के पास के प्रोडक्ट्स की बहुत बड़ी रेंज है। प्रोवेदा इंडिया प्रोडक्ट्स में Personal Care, Health Care, Agri Products, Health Supplements and Food आदि प्रोडक्ट्स की बहुत बड़ी लिस्ट है ।
Proveda India Products list 2023
Proveda India Business /Income Plan 2023
Proveda India MLM Company, Two Lag Generation plan पर काम करती है। 2 लैग जेनेरेशन प्लान बाइनरी प्लान और जेनेरेशन प्लान को मिलाकर बनाया गया हैं। डायरेक्ट सैलिंग कंपनी में हमें अपनी एक टीम बनानी होती है। इस टीम के आकर के हिसाब से और हमारी टीम के turnover से ही हमें कमीशन मिलता है। Proveda Business Plan से हमें 10 type की इनकम मिलती है । यहाँ पर इन इनकम को डिटेल्स में बताया गया। है ।
प्रोवेदा इंडिया का बिजनस प्लान देखने से पहले हमें DP और BV को समझना होगा। DP का मतलब है Distributor Price। BV का मतलब हैं Business Volume। हर प्रोडक्ट पर अलग अलग BV हैं जो fixed रहता हैं। कुछ product पर 45%BV है तो कुछ पर 60%BV है। यानीकि 100 रुपया की खरीद पर कुछ प्रोडक्ट में 45 रुपया और कुछ पर 60 रुपया बिज़नेस वॉल्युम मिलता है। इसी Business Volume से ही सभी distributor को अपना-अपना कमीशन मिलता है।
Proveda India से हम कोई प्रोडक्ट DP पर खरीदते है, और हमें कुछ BV भी मिलता है। प्रोवेदा इंडिया में ID Activate करने के लिए 500 BV की खरीददारी करनी होता है। प्रोवेदा इंडिया में Monthly Income मिलती है। और सभी Calculation Monthly Company Turnover पर किया जाता है ।
इस प्रोवेदा इंडिया बिजनस प्लान में दो टीम होती है, Team A और Team B। हमें दोनों टीम के BV की मैचिंग पर ही कमीशन मिलता है। हमें हमेशा दोनों टीम में से जिसका भी BV कम होगा, उसी BV पर हमारा payout calculate होगा। मैचिंग के बाद जो एक्स्ट्रा BV बचेगा वो ख़तम हो जायेगा।
Proveda India Income Bonus/Commission
- रिटेल्स लाभ Retails Profit up to 40%
- रिपर्चेज क्लब Repurchase Club 6%
- स्टार्टअप बोनस Startup Bonus 24%
- ट्रैवल फंड बोनस Travel Fund Bonus 10%
- कार फंड बोनस Car Fund Bonus 10%
- स्टार बोनस Star Bonus 12%
- लाइफस्टाइल बोनस Lifestyle Bonus 8%
- मेंटोरशिप बोनस Mentorship Bonus 8% of the income
- लाइफ्टाइम रॉयल्टी बोनस Lifetime Royalty Bonus 1%
- ऐन्यूअल रॉयल्टी बोनस Annual Royalty Bonus 1.5%
Retails Profit – रिटेल प्रॉफिट – up to 40%
Proveda Products के MRP पर जो छूट मिलती है। वो Retail Profit है। प्रोवेदा इंडिया में हर सामान पर अलग अलग प्रतिशत की छूट मिलती है । यह छूट 40% तक होती है।
जैसे Proveda Nutricio Pro Berry++ जूस का MRP 2500 रुपया है, वो प्रोवेदा डिस्ट्रीब्यूटर को 1575 रुपया का मिलता है। तो उसको Retails Profit होगा।
2500-1575 = 975 रुपया (39%)
प्रोवेदा डिस्ट्रीब्यूटर इस प्रोडक्ट को किसी कस्टमर को MRP पर बेचता है , तो उसको 975 रुपया का प्रॉफिट होगा। यानीकि 39% का Retail Profit
Repurchase Club-रिपर्चेज क्लब – 6%
Repurchase Club, Distributor को उसकी दूसरी खरीदी से मिलता हैं। Repurchase club को दो भागों मे बाँटा जाता हैं।
Consumer Club-ग्राहक क्लब – 4%
Consumer Club Qualify करने के लिए डिस्ट्रिब्यटर को 500BV का सेल्फ purchase करना जरूरी हैं। इस बोनस के लिए अपनी दोनों टीम से 500bv की हर मैचिंग पर 1 Consumer Club पॉइंट मिलता हैं। इन्ही CC Point पर हमे 4% कंपनी के BV turnover से Bonus मिलता है। Consumer Club Bonus को निचे दिए गए फार्मूला से calculate करते हैं।
Retailers Club-रीटेलर क्लब – 2%
Retailers Club Qualify करने के लिए डिस्ट्रिब्यटर को 3250BV का सेल्फ purchase करना जरूरी हैं। इस बोनस के लिए अपनी दोनों टीम से 3250bv की हर मैचिंग पर 1 Retailer Club पॉइंट मिलता हैं। इन्ही RC Point पर हमे 2% कंपनी के BV turnover से Bonus मिलता है। Retailer Club Bonus को निचे दिए गए फार्मूला से calculate करते हैं।
जितने हमारे Repurchase Point होंगे उतना ही Repurchase Club Bonus मिलेगा। Consumer Club Bonus 500BV की मैचिंग पर मिलता हैं। और Retailers Club Bonus 3250 BV की मैचिंग पर मिलता हैं। मैचिंग के बाद जो एक्स्ट्रा BV बचेगा वो ख़तम हो जायेगा।
Startup Bonus-स्टार्टअप बोनस – 24%
Startup Bonus, Proveda India Plan का बहुत महत्वपूर्ण बोनस हैं। इस बोनस के लिए 100BV की self purchase करनी जरूरी हैं। यह बोनस सभी लीडर को दिया जाता है। आपको अपनी दोनो टीम की 3000BV:3000BV की मैचिंग पर एक स्टार्टअप बोनस पोइंट मिलता है। Startup Bonus कंपनी के Monthly Turnover का 24% मिलता है। यानीकि Company Monthly BV turnover से 24% अलग कर देती है और जिन लोगो में अपनी अपनी टीम मे 3000BV:3000BV की मैचिंग की है,उन लोगों मे उनके Startup Point के हिसाब से बाट दिया जाता है। मैचिंग के बाद जो एक्स्ट्रा BV बचेगा वो ख़तम हो जायेगा।
Startup Bonus की Maximum Capping 200 Point है। यह बोनस नीचे दिए गए फार्मूला से calculate होता हैं।
Travel Fund Bonus-ट्रैवल फंड बोनस -10%
ट्रैवल फंड बोनस, Proveda India Plan in Hindi का बहुत महत्वपूर्ण बोनस हैं। इस बोनस के लिए 250BV की self purchase करनी जरूरी हैं। यह बोनस सभी लीडर को दिया जाता है। इस फंड को लेने के लिए आपको अपनी दोनो टीम से 12500BV:12500BV की मैचिंग लगातार 2 महीने करनी होती हैं। आपकी दोनों टीमों के 12500BV:12500BV की मैचिंग पर एक Travel Fund Point मिलता है। ये फंड दूसरे महीने से मिलता हैं। और एक बार qualify करने के बाद लाइफ्टाइम तक मिलता हैं।
प्रोवेदा ट्रैवल फंड कंपनी के Monthly BV Turnover का 10% मिलता है। यानीकि Company Monthly turnover से 10%BV अलग कर देती है और जिन लोगो में अपनी अपनी टीम मे 12500BV:12500BV की मैचिंग की है,उन लोगों मे उनके Travel Fund Point के हिसाब से बाट दिया जाता है। मैचिंग के बाद जो एक्स्ट्रा BV बचेगा वो ख़तम हो जायेगा।
Travel Fund Bonus की Maximum Capping 350 Point है। यह बोनस नीचे दिए गए फार्मूला से Calculate होता हैं।
Car Fund Bonus – कार फंड बोनस – 10%
कार फंड बोनस, Proveda Plan In Hindi का बहुत महत्वपूर्ण बोनस हैं। इस बोनस के लिए 500BV की self purchase करनी जरूरी हैं। यह बोनस सभी लीडर को दिया जाता है। इस फंड को लेने के लिए आपको अपनी दोनो टीम से 25000BV:25000BV की मैचिंग लगातार 3 महीने करनी होती हैं। आपकी दोनों टीमों के 25000BV:25000BV की मैचिंग पर एक Car Fund Point मिलता है। ये फंड तीसरे महीने से मिलता हैं। और एक बार qualify करने के बाद लाइफ्टाइम तक मिलता हैं।
प्रोवेदा कार फंड कंपनी के Monthly BV Turnover का 10% मिलता है। यानीकि Company Monthly turnover से 10%BV अलग कर देती है और जिन लोगो में अपनी अपनी टीम मे 25000BV:25000BV की मैचिंग की है,उन लोगों मे उनके Car Fund Point के हिसाब से बाट दिया जाता है। मैचिंग के बाद जो एक्स्ट्रा BV बचेगा वो ख़तम हो जायेगा।
Car Fund Bonus की Maximum Capping 200 Point है। यह बोनस नीचे दिए गए फार्मूला से Calculate होता हैं।
Star Bonus – स्टार बोनस – 12%
स्टार बोनस, Proveda India Marketing Plan का बहुत महत्वपूर्ण बोनस हैं। इस बोनस के लिए 500BV की self purchase करनी जरूरी हैं। यह बोनस सभी लीडर को दिया जाता है। इस फंड को लेने के लिए आपको अपनी दोनो टीम से 50000BV:50000BV की मैचिंग करनी होती हैं। आपकी दोनों टीमों के 50000BV:50000BV की मैचिंग पर एक Star Bonus Point मिलता है। प्रोवेदा स्टार बोनस कंपनी के Monthly BV Turnover का 12% मिलता है। यानीकि Company Monthly turnover से 12%BV अलग कर देती है और जिन लोगो में अपनी अपनी टीम मे 50000BV:50000BV की मैचिंग की है,उन लोगों मे उनके Star Bonus Point के हिसाब से बाट दिया जाता है। मैचिंग के बाद जो एक्स्ट्रा BV बचेगा वो ख़तम हो जायेगा।
Star Bonus की Maximum Capping 250 Point है। यह बोनस नीचे दिए गए फार्मूला से Calculate होता हैं।
Lifestyle Bonus – स्टार बोनस – 8%
Lifestyle Bonus, Proveda India Business Plan का बहुत महत्वपूर्ण बोनस हैं। इस बोनस को लेने के लिए 2000BV की self purchase करनी जरूरी हैं। यह बोनस सभी लीडर को दिया जाता है। इस फंड को लेने के लिए आपको अपनी दोनो टीम से 2Lakh BV:2Lakh BV की मैचिंग करनी होती हैं। आपकी दोनों टीमों के 2Lakh BV:2Lakh BV की मैचिंग पर एक Lifestyle Bonus Point मिलता है। और 2 लाख मैचिंग के multiple मे ही लाइफस्टाइल बोनस पॉइंट मिलते हैं।
प्रोवेदा लाइफस्टाइल बोनस कंपनी के Monthly BV Turnover का 8% मिलता है। यानीकि Company Monthly turnover से 8%BV अलग कर देती है और जिन लोगो में अपनी अपनी टीम मे 2Lakh BV:2Lakh BV की मैचिंग की है, उन लोगों मे उनके Lifestyle Bonus Point के हिसाब से बाट दिया जाता है। मैचिंग के बाद जो एक्स्ट्रा BV बचेगा वो ख़तम हो जायेगा।
Lifestyle Bonus की कोई Maximum Capping नहीं है। यह बोनस नीचे दिए गए फार्मूला से Calculate होता हैं।
Mentorship Bonus – मेंटोरशिप बोनस – 8%
आपने अपनी टीम मे जितने भी Direct स्पॉन्शर किये है, यानीकि अपने जितने भी लोग को अपनी ID का रेफरेंस देकर अपनी टीम मे जोड़ा है। ये लोग जितना भी Payout लेंगे, उनके Payout का 8% रुपिया आपको मिलेगा।
उदाहरण के लिए, अगर आपका एक direct sponsor 10000 रुपया का पैआउट लिया हैं, तो आपको 10000×8%= 800 रुपया Mentorship Bonus के रूप मे मिलेगा। इसी तरह बाकी teammate से भी मेंटोरशिप बोनस मिलेगा।
मेंटोरशिप बोनस के लिए आपको टीम मैचिंग की जरूरत नही है। और मेंटोरशिप बोनस आपको सिंगल lag से भी मिलता है।
Lifetime Royalty Bonus – लाइफटाइम रॉयलिटी बोनस – 1%
Lifetime Royalty Bonus, Proveda Business Plan का बहुत महत्वपूर्ण बोनस हैं। यह बोनस उन सभी लीडर को दिया जाता है। जिन्होंने एक बार अपनी दोनों टीमों से 25 लाख : 25 लाख के मैचिंग की हैं। इस बोनस को लेने के लिए 2000BV की self purchase करनी जरूरी हैं। इस फंड को लेने के लिए आपको अपनी दोनों टीम से Minimum 50000BV:50000BV की मैचिंग करनी होगी यानिकि 1 Star Bonus Point करना होगा। प्रोवेदा लाइफटाइम बोनस, कंपनी के Monthly BV Turnover का 1% मिलता है। यानिकि Company Monthly turnover से 1%BV अलग कर देती है और जिन लोगो ने लाइफ्टाइम रॉयल्टी बोनस qualify किया हैं, उनको बराबर बाट दिया जाता है।
इस बोनस के लिए आपका हर महीने का Business जुड़ता रहता हैं। ओर जब आपका दोनों टीमों से 25 लाख का मैचिंग हो जाता हैं, और उस महीने आप Business Minimum 1 Star Bonus Point का हैं। तभी आपको लाइफ्टाइम रॉयल्टी बोनस मिलेगा। अगर डिस्ट्रिब्यटर की बिजनस करते हुए मौत हो जाती हैं, तो लाइफ्टाइम रॉयल्टी बोनस उसकी फॅमिली को मिल जाएगा।
Annual Royalty Bonus- ऐन्यूअल रॉयल्टी बोनस – 1.5%
Lifetime Royalty Bonus, Proveda Business Plan का बहुत महत्वपूर्ण बोनस हैं। यह ऐन्यूअल रॉयल्टी बोनस Diamond Director और उसके ऊपर के लेवल के डिस्ट्रिब्यटर को दिया जाता हैं। इस बोनस के calculation के लिए कंपनी अपने business Year BV टर्नोवर से 1.5%BV अलग निकलती हैं, और diamond director और उसके ऊपर के डिस्ट्रिब्यटर को उनके Annual Royalty BonusPoint के हिसाब से हर महीने मे सभी डिस्ट्रिब्यटर को transfer कर देती हैं।
Annual Royalty Bonus नीचे दिए गए फार्मूला से calculate करते हैं।
Annual रॉयल्टी बोनस प्वाइंट, डायमंड एक्जीक्यूटिव का 1 प्वाइंट होता हैं, Blue Diamond का 2 प्वाइंट होता हैं, इसी तरह उपर के हर level का 1 प्वाइंट जुड़ता रहता हैं। WWW club memeber के एनुअल रॉयल्टी बोनस प्वाइंट मैक्सिमम 7 प्वाइंट हैं।
Source :- provedaindia.com
इन्हे भी पढ़े :-
- Vestige Protein Powder Benefits In Hindi
- DMPL-Dreky Marketing Pvt Ltd बिजनेस की पूरी जानकारी
- Amway Products Price List 2024 PDF Download
- Network Marketing Pros and Cons: A Balanced Analysis in 2024
- Oriflame business Plan|ओरिफ्लेम बिजनेस सक्सेस प्लान 2024
Proveda India Rank or Achievement Level
प्रोवेदा मार्केटिंग इंडिया पीवीटी एलटीडी में लेवल आपके accumulative BV पर मिलता हैं। जब आप प्रोवेदा इंडिया को ज्वाइन करते हैं तो आप, कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं। और जब आपका बिजनेस 50K: 50K ke matching पर पहुंच जाता हैं। जब आप स्टार एग्जीक्यूटिव बन जाते हैं। इसी तरह आगे के लेवल क्वालीफाई होते हैं।
- Distributor – डिस्ट्रिब्यटर
- Star Executive – स्टार एग्जीक्यूटिव
- Star Gold – स्टार गोल्ड
- Divine Star – डिवाइन स्टार
- Eagle Star – ईगल स्टार
- Ruby Star – रूबी स्टार
- Emerald Star – एमर्रल्ड स्टार
- Diamond Executive – डायमंड एग्जीक्यूटिव
- Blue Diamond – ब्लू डायमंड
- Crown Executive – क्राउन एग्जीक्यूटिव
- Crown Ambassador – क्राउन एम्बेसडर
- President Club Member – प्रेसीडेंट क्लब मेम्बर
- Freedom Club Member – फ्रीडम क्लब मेम्बर
- www Club Member – डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू क्लब मेम्बर
Distributor – डिस्ट्रिब्यटर
जब आप Proveda India को join करते है और आपकी ID activate हो जाती है तभी आप Proveda India Distributor बन जाता है।
Star Executive – स्टार एग्जीक्यूटिव
जब आपका बिजनेस टर्नओवर आपकी Team A और Team B से जुड़ते हुए 50000BV:50000BV की मैचिंग पर पहुंच जाता हैं, यानिकि 1 स्टार पॉइंट पर पहुंच जाता हैं, तब आप Star Executive बन जाते है।
Star Gold – स्टार गोल्ड
जब आपका बिजनेस टर्नओवर आपकी Team A और Team B से जुड़ते हुए 2.5 लाख BV : 2.5 लाख BV की मैचिंग पर पहुंच जाता है, यानिकि 5 स्टार प्वाइंट पर पहुंच जाता हैं, तब आप Star Gold बन जाते है।
Divine Star – डिवाइन स्टार
जब आपका बिजनेस टर्नओवर आपकी Team A और Team B से जुड़ते हुए 5 लाख BV : 5 लाख BV की मैचिंग पर पहुंच जाता है, यानिकि 10 स्टार पॉइंट पर पहुंच जाता हैं, तब आप Divine Star बन जाते है।
Eagle Star – ईगल स्टार
जब आपका बिजनेस टर्नओवर आपकी Team A और Team B से जुड़ते हुए, 25 स्टार पॉइंट की मैचिंग पर पहुंच जाता हैं, तब आप Eagle Star बन जाते है।
Ruby Star – रूबी स्टार
जब आपका बिजनेस टर्नओवर आपकी Team A और Team B से जुड़ते हुए 50 स्टार पॉइंट की मैचिंग पर पहुंच जाता हैं, तब आप Ruby Star बन जाते है।
Emerald Star – एमर्रल्ड स्टार
जब आपका बिजनेस टर्नओवर आपकी Team A और Team B से जुड़ते हुए 100 स्टार पॉइंट की मैचिंग पर पहुंच जाता हैं, तब आप Emarald Star बन जाते है।
Diamond Executive – डायमंड एग्जीक्यूटिव
जब आपका बिजनेस टर्नओवर अपनी Team A और Team B से जुड़ते हुए 250 स्टार पॉइंट की मैचिंग पर पहुंच जाता हैं, तब आप Diamond Executive बन जाते है।
Blue Diamond – ब्लू डायमंड
जब आपका बिजनेस टर्नओवर आपकी Team A और Team B से जुड़ते हुए 500 स्टार पॉइंट की मैचिंग पर पहुंच जाता हैं, तब आप Blue Diamond बन जाते है।
Crown Executive – क्राउन एग्जीक्यूटिव
जब आपका बिजनेस टर्नओवर आपकी Team A और Team B से जुड़ते हुए, 1000 स्टार पॉइंट की मैचिंग पर पहुंच जाता हैं, तब आप Crown Executive बन जाते है।
Crown Ambassador – क्राउन एम्बेसडर
जब आपका बिजनेस टर्नओवर आपकी Team A और Team B से से जुड़ते हुए, 2500 स्टार पॉइंट की मैचिंग पर पहुंच जाता हैं, तब आप Crown Ambassador बन जाते है।
President Club Member – प्रेसीडेंट क्लब मेम्बर
जब आपका बिजनेस टर्नओवर आपकी Team A और Team B से जुड़ते हुए 5000 स्टार पॉइंट की मैचिंग पर पहुंच जाता हैं, तब आप President Club Member बन जाते है।
Freedom Club Member – फ्रीडम क्लब मेम्बर
जब आपका बिजनेस टर्नओवर अपनी Team A और Team B से जुड़ते हुए 10000 स्टार पॉइंट की मैचिंग पर पहुंच जाता हैं, तब आप Freedom Club Member बन जाते है।
WWW Club Member – डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू क्लब मेम्बर
जब आपका बिजनेस टर्नओवर आपकी Team A और Team B से जुड़ते हुए 25K स्टार पॉइंट की मैचिंग पर पहुंच जाता हैं, तब आप WWW Club Member बन जाते है। ये लेवल Proveda India का highest achievement लेवल हैं।
इन्हे भी जाने : –
- Asclepius Wellness
- IMC Business
- Mi Lifestyle Marketing
- MLM Leaders
- MLM Plans
- Modicare
- Money
- Network Marketing
- Products List
- Proveda India
- Self Development
- VedElixir
- Vestige
- Winfinith
Conclusion – सारांश
अब आपने Proveda India Business Plan, Proveda India Plan, और Proveda Plan In Hindi को पूरा पढ़ लिया है। आपको प्रोवेदा इंडिया बिजनिस प्लान के बारे में डिटेल्स में पता चल गया होगा।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करे, और होने ग्रुप में शेयर करे,
धन्यवाद् ।
aapka Kam bahut badiya hain.
Lovely,Very good.
Bahut hi achha se plan samjhaya h
Thanks Sir.