21 Network Marketing Benefits In Hindi In 2024

दोस्तो आज हम इस Post मे Direct Selling Benefits in Hindi, Benefits of Network Marketing in Hindi और डायरेक्ट सेल्लिंग करने के 21 गजब के फायदों बारे मे बात करेगे।

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग करने से बहुत सारे फायदे है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Network Marketing Benefits in Hindi Topic को आप पूरा पढ़े।

Benefits of Network Marketing
Benefits of Network Marketing

नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े सभी लोगों को फायदा जरूर होता है । इस सिस्टम में कंपनी से लेकर कस्टमर तक सभी लोगों फायदा होता है। Network Marketing से जुडे लोगो को उनके outer world और inner world दोनो मे फायदा होता है। इस सिस्टम में अनलिमिटेड कमाया जा सकता है। इसके लिए हमे एक अच्छी कंपनी का चुनाव करना होता है । इसके अलावा भी Network Marketing में जुड़ने से बहुत सारे फायदे होते हैं ।

इसे देखे : – Legal Network Marketing company in India

अगर आप जानना चाहते हैं कि Network Marketing / Direct Selling क्या है तो ये पोस्ट पढ़े ।

इसे भी जाने : – Network Marketing kya hai?

Table Of Contents

Network Marketing Benefits in Hindi – Direct Selling ke fayde

What is the Direct Selling benefits?

1. Unlimited कमाने का मौका मिलता है।

Network Marketing मे हमे unlimited कमाने का मौका मिलता है । इसके लिए हमे company के और team के system को follow करना होता है । Network Marketing मे काम करने का सबसे अच्छा फायदा, हम अपनी income को Multiplication की मदद से कई गुना बढ़ा सकते है । इसके लिए हमे अपनी टीम मे ज्यादा लोगों को जोड़ना होता है और अपने जैसा लीडर बनाना होता है ।

2. Time Freedom समय की आज़ादी मिलती है।

Network Marketing मे हम अपने काम के घण्टे और काम करने का समय खुद तय करते हैं । जब हमारी team मे multiplication होने लगता है तो हमे Passive Income मिलने लगती है ।अब हमे अपनी टीम को manage करना होता है । तभी हमे Real Time freedom मिलती है |

Direct Selling Benefits

3. हम अपनी आमदनी खुद तय करते हैं ।

Network Marketing ke Fayde मे से एक ये भी फायदा होता है कि हमें अपनी महनत के हिसाब से income मिलती है । हम जितनी महनत करेगे उतनी ही income मिलेगी ।

4. कोई Boss नही ।

Network Marketing मे हमारा कोई Boss नही होता है । हमारा upline हमारा business partner होता है । हमें अपने काम को खुद ही monitor करना होता है ।

5. Network Marketing Part Time भी कर सकते हैं ।

नेटवर्क मार्केटिंग को ज्यादातर लोग पार्ट टाइम में दूसरी आमदनी के लिए शुरू करते हैं । अपने main काम को छोड़े बिना Network marketing पार्ट टाइम कर सकते हैं और एक अच्छी income बना सकते हैं ।

Top Benefits of Network Marketing

6. Positive Mindset develop होता है ।

Benefits of Network Marketing में से एक ये भी Benefit है कि हमारा व्यवहार Positive हो जाता है । नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करने से हमारे माइंडसेट में बहुत बड़ा बदलाव आता है । हम चीजों को हमेशा पॉजिटिव नजरिए से देखने लगते हैं । दुनिया को देखने का हमारा नजरिया हमेशा पॉजिटिव हो जाता है । हमारा माइंडसेट ऐसा डेवलप हो जाता है कि हम सभी चीजों में, घटनाओं में पॉजिटिव चीजें ढूंढने लगते हैं । और हमारी जिन्दगी मे पॉजिटिव चीजें, घटनाएं होने लगती है ।

7. कम लागत ज्यादा मूलाफा ।

ज्यादातर नेटवर्क मार्केटिंग में हमें अपने use का समान ही खरीदना होता है । कुछ कंपनियों में जॉइनिंग पैकेज होता है । कंपनी ज्वाइन करने के बाद हमारा बिजनेस शुरू हो जाता है । कंपनी को ज्वाइन करने के लिए बहुत कम लागत लगती है । लेकिन हम यहां से अनलिमिटेड कमा सकते हैं । हम जितनी बड़ी टीम बनाएंगे हमें उतना ही फायदा होगा।

8. बहुत कम लागत मे बिजनेस शुरू हो जाता हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए हमें नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करना होता है । नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन करने के लिए बहुत कम लागत लगती है, और हमारा बिजनेस शुरू हो जाता है ।

9. औरतो / महिलाओ को लिए आमदनी का एक बहुत अच्छा श्रोत है ।

क्योंकि हम नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को अपने हिसाब से किसी भी टाइम, घर से ही कर सकते हैं । औरतों के लिए यह बिजनेस सबसे अच्छा होता है । यह बिजनेस उनके लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है, क्योंकि वे घर पर रहकर ही अपने फ्री टाइम में इस बिजनेस को develop कर सकती है, और अच्छी income का source बना सकती है । IDSA के आंकड़ों के हिसाब से नेटवर्क मार्केटिंग में लगभग 75% महिलाएं काम करती है ।

10. Long Lasting Relationship बनते है ।

नेटवर्क मार्केटिंग में सभी लोग एक दूसरे से जुड़े होते हैं । लोगों के विकास से ही एक-दूसरे का विकास होता है । नेटवर्क मार्केटिंग में सभी लोग दूसरे के फायदे के बारे में सोचते रहते हैं । तो इससे लोगों में कुछ मजबूत रिश्ता बनता है ।

11. Network Marketing में बहुत सम्मान मिलता है ।

क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों के विकास से ही एक-दूसरे का विकास होता है । और सभी लोग दूसरे के फायदे के बारे में सोचते रहते हैं । जब हम अपनी टीम से लोगों की help करते है और वे success होते हैं तो लोगों के मन में हमारे प्रति real सम्मान पैदा होता है । नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत सम्मान मिलता है ।

12. Passive Income मिलती है।

Network Marketing Benefits In Hindi में से एक ये भी है कि हमे पैसिव इनकम मिल सकती है। जब हम अपनी टीम में से लोगों की हेल्प करके उनको लीडर बना देते हैं । और वे अपना काम खुद करने लगते हैं, तो टीम में multiplication होने लगता है । तभी हमें पैसिव इनकम मिलने लगती है ।

13. Financial Freedom मिलती है ।

Network Marketing Benefits In Hindi में से एक ये भी है कि Financial Freedom मिलती है। जब हमारी टीम बहुत बड़ी हो जाती है, और सभी लोग खुद काम करने लगते हैं । तो हमे पैसिव इनकम मिलने लगती है और हम लोग फाइनेंशली फ्री हो जाते हैं । यानी कि अब हमें बहुत कम काम करने की जरूरत होती है । अब हमें अपनी टीम से मजबूत रिश्ते बनाकर रखने होते हैं ।

14. अपना खुद का बिजनेस ।

नेटवर्क मार्केटिंग हमारा खुद का बिजनेस है क्योंकि हम जितना काम करके अपनी जितनी बड़ी टीम बनाएंगे हम उतना ही फायदा होगा । इस बिजनेस में ना तो हमें फैक्ट्री सेट अप करनी होती है ना ही स्टोर खोलने होते हैं । इसमें तो हमें बस अपनी टीम को अपनी कंपनी के प्रोडक्ट यूज कराने होते हैं । हमारी टीम में जितना प्रोडक्ट यूज होगा हमें उतना कमीशन आएगा । इस बिजनेस में हमारा फुल फोकस अपनी टीम के development में होता है।

15. Network Marketing में देश विदेश घूमने का मौका मिलता है ।

Network Marketing Benefits In Hindi में से एक ये भी है कि देश विदेश घूमने का मौका मिलता है। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी बहुत सारे ऑफर निकालती रहती है जिनमें विदेशों में घूमने का offers भी होते है । जो लोग इन ऑफर को कंप्लीट करते हैं उनको फ्री में विदेशों में घूमने का भी मौका मिलता है । कुछ कंपनियों में हमें विदेशों में घूमने के लिए travelling und के रुप में कमीशन भी मिलता है ।

16. बिजनेस माइंडसेट Develop होता है।

Network Marketing Benefits In Hindi में से एक ये भी है कि हमारा बिजनेस माइंडसेट Develop होता है। नेटवर्क मार्केटिंग हमारा खुद का बिजनेस होता है, इसे हमें बिजनेस की तरह develop करना होता हैं । जिससे हमारे अंदर बिजनेस का माइंडसेट डिवेलप होता है । और अगर हम कुछ और बिजनेस करें तो हमारे उस में सक्सेस होने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं ।

17. बिजनेस अगली पीढ़ी को Transfer होता है ।

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में हमारे बिजनेस को हमारी अगली पीढ़ी को ट्रांसफर करने की सुविधा होती है । हम इस बिजनेस को अपनी अगली पीढ़ी को एक लॉयल्टी के रूप में दे सकते हैं ।

18. लीडर बनने का मौका मिलता है ।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस हमारा खुद का बिजनेस होता है । हमें अपनी टीम को खुद मैनेज करना होता है । अपनी टीम को मोटिवेट करना होता है, लोगों से रिलेशनशिप बनाकर रखनी होती है । हमेशा लोगों की इनकम बढ़ाने के लिए उनकी हेल्प करनी होती है । लोगों से डील करना होता है । जिससे हमारे अंदर लीडरशिप की क्वालिटी Develop होती है, और हमें एक अच्छा लीडर बनने का मौका मिलता है ।

19. फैमिली में अच्छा माहौल बनता है ।

नेटवर्क मार्केटिंग करने से हमारे अंदर पॉजिटिव माइंडसेट develop होता है, इससे फैमिली के अंदर भी अच्छा माहौल बनता है । और सभी एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं ।

20. Network Marketing में Friend Circle बहुत बड़ा हो जाता हैं ।

Network Marketing Benefits In Hindi में से एक ये भी Benefit है कि हमारे दोस्तों की संख्या बहुत हो जाती है । नेटवर्क मार्केटिंग में हमें बहुत सारे लोगों से मिलना होता है, और अपनी बहुत बड़ी टीम बनानी होती है । जब हमें अपने जैसे लोग मिलते हैं, इसे हमारे विचार मिलते हैं और हमारी दोस्ती हो जाती है । नेटवर्क मार्केटिंग में हमें हमारे जैसे बहुत सारे लोग मिलते हैं, जिससे हमारे दोस्तों की संख्या बहुत बढ़ जाती है । और हमारा फ्रेंड सर्कल बहुत बड़ा हो जाता है ।

21. नेटवर्क मार्केटिंग में कोई भी सफल हो सकता है ।

Network Marketing Benefits In Hindi में से एक ये भी Benefit है कि Network Marketing को कोई भी, महिलाएं हो या मर्द हो, बूढ़े हो या जवान हो, और किसी भी बैकग्राउंड से हो अमीर हो या गरीब हो, पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ हो, गांव से हो या शहर से हो, किसी भी जाति से हो, join कर सकता है । और सफल हो सकता है ।

Benefits of Network Marketing by Pushkar Raj Thakur :- link

Benefits of Network Marketing by Deepak Bajaj :- link

Conclusion

अब आपने नेटवर्क मार्केटिंग के टॉप 21 Benefits, Network Marketing Benefits In Hindi को पढ़ लिया है। तो अब आप जान गए होंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग पैसा के साथ-साथ बहुत कुछ दे सकता है। मेरा विचार है कि नेटवर्क मार्केटिंग सभी को फुल टाइम नहीं तो पार्ट टाइम जरूर करना चाहिए।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो अपना वैल्युएबल फीडबैक दे। और इस पोस्ट को अपने ग्रुप में शेयर करे । धन्यवाद्

Power of Direct Selling in Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग कि पावर अनलिमिटेड है। आप नेटवर्क मार्केटिंग में Compounding का फायदा ले सकते है। Compounding को अल्बर्ट आइस्टीन ने दुनिया का 8वा अजूबा कहा है।

डायरेक्ट सेल कब स्टार्ट हुआ?

India में डायरेक्ट सेल्लिंग 1995-96 से शुरू हुआ था। Modicare Limited को इंडिया कि पहली डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी का गौरव प्राप्त है।

भारत में डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत कब हुई?

भारत में डायरेक्ट सेलिंग की शुरुआत1995-96 में हुई थी।

9 thoughts on “21 Network Marketing Benefits In Hindi In 2024”

    • Rakhte h pr abhi tk kuch nhi ho pa Raha h or jb uncle padti h to negetive ho jate h pr kahte h ki kosis krne valo ki har nhi hoti jb BDM sir ji smjhate h to aisa lgta h mujhe nhi to kis s hoga or Aaj nhi to fir kabhi nhi 🙂

      Reply

Leave a Comment