आज हम इस पोस्ट में IMC Business Plan 2023 in Hindi में बात करेंगे। ये टॉपिक आपके लिए ही तैयार किया गया है। इस पोस्ट में IMC Business Plan in Hindi को उदाहरण के साथ बताया गया है। आप इस टॉपिक को पूरा पढ़े। हम इस Post में IMC Plan 2023, IMC Associate Level Chat, IMC Company Business Plan, IMC Bonus, के बारे में डिटेल्स मे बतायेगे।
IMC Company
IMC Company, India Top Direct Selling Company में से एक है। IMC की शुरुआत 7 April 2007 को हुई थी। IMC Company के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ नीचे Link पर Click करे।
IMC Business Plan 2023 In Hindi
IMC Products
MLM Company, IMC के पास 400+ प्रोडक्ट्स की बहुत बड़ी रेंज है। IMC Products में स्किन केयर, पर्सनल केयर, बेबी केयर, हेल्थ और नुट्रिशन, फ़ूड प्रोडक्ट्स, होम केयर, एग्रीकल्चर और वेटरनरी, गारमेंट्स और अपरेल्स, एक्सेसरीज और प्रमोशनल टूल्स, बुक्स और लिटरेचर, प्यूरीफायर आदि प्रोडक्ट्स की बहुत बड़ी लिस्ट है।
IMC Marketing Plan 2023 / IMC Business Plan 2023 in Hindi
IMC Company Multi Lag Generation plan पर काम करती है। IMC Business में हमे अपनी एक टीम बनानी होती है। इस टीम के आकर और स्ट्रक्चर के हिसाब से और हमारी टीम के टर्नओवर से ही हमे Monthly कमीशन मिलता है।
Business Plan देखने से पहले हमे BV, PBV, PGBV और GBV को समझना होगा।
BV = Business Volume
PBV = Personal Business Volume
GBV = Group Business Volume
PGBV = Personal Group Business Volume
कंपनी के हर एक प्रोडक्ट पर BV Fix होता है, जो कंपनी Decide करती है। जब हम अपनी IMC ID पर प्रोडक्ट खरीदते है तो जो BV हमे मिलता है। वो हमारा PGV है। हमारी पूरी टीम के BV को GBV कहते है। हमारे PBV और जो भी Associate हमारी टीम मे Super Star के लेवल से कम है, उनके BV और हमारे PBV को मिलकर PGBV बनता है। IMC में Monthly Bonus मिलती है। और सभी Calculation Monthly Company Turnover पर किया जाता है ।
IMC Income Bonus / Commission । IMC Bonus
Income Plan of IMC से हमे 19 Type का बोनस मिलता है। यहाँ पर इन सब Bonus को डिटेल्स में बताया गया है।
- रिटेल प्रॉफिट Retail Profit (Upto 30%) –
- अक्युमुलेटिव परफोरमैन्स बोनस Accumulative Performance Bonus (10% to 30%)
- स्पेशल इंसेंटिव अवार्ड्स Special Incentive Awards (Upto 17%)
- लीडरशिप बोनस Leadership Bonus (Upto 15%)
- सुपर स्टार फंड Super Star Fund (3%)
- मीटिंग फंड Meeting Fund (2%)
- ट्रैवल फंड Travel Fund (4%)
- बाइक फंड Bike Fund (4%)
- कार फंड Car Fund (2%)
- हाउस फंड House Fund (2%)
- चेयरमैंन स्टार फंड Chairman Star Fund (2%)
- ऐंबैसडर स्टार फंड Ambassador Star Fund (1%)
- क्राउन ऐंबैसडर स्टार फंड Crown Ambassador Star Fund (1%)
- प्रीसिडेंट स्टार फंड President Star Fund (0.5%)
- क्राउन प्रीसिडेंट स्टार फंड Crown President Star Fund (0.5%)
- सीनियर क्राउन प्रीसिडेंट स्टार फंड Senior Crown President Star Fund (0.5%)
- डारेयक्टर क्राउन प्रीसिडेंट स्टार फंड Director Crown President Star Fund (0.25%)
- कोहिनूर क्राउन प्रीसिडेंट स्टार फंड Kohinoor Crown President Star Fund (0.25%)
- सालाना रॉयल्टी बोनस Annual Royalty Bonus (5%)
IMC Business plan में जैसे ही आपका लेवल बढ़ता रहता है। आपको उस लेवल का फण्ड और नीचे लेवल के सभी फण्ड मिलते है।
IMC Business In Hindi
रिटेल प्रॉफिट – Upto 30%
Products के MRP पर जो छूट मिलती है। वो Retail Profit है। IMC में हर सामान पर अलग अलग प्रतिशत की छूट मिलती है । यह छूट 30% तक होती है।
जैसे IMC Shri Tulsi का MRP 195 रुपया है, वो आईएमसी एसोसिएट को 150 रुपया का मिलता है। तो उसको Retails Profit होगा।
195-150=45 रुपया (23%)
अगर IMC Associate इस प्रोडक्ट को किसी कस्टमर को MRP पर बेचता है , तो उसको 45 रूपया ( 23% ) का
Retail Profit प्रॉफिट होगा।
अक्युमुलेटिव परफोरमैन्स बोनस – 10% to 30%
इसको Accumulative Performance Bonus इस लिए कहते है कि ये बोनस हर महीने जुड़ता रहता है। यह बोनस हमे हमारी खरीददारी पर और हमारी टीम की खरीददारी पर, हमारी Level और उनके Level के difference पर मिलता है। इस टेबल के हिसाब से हमे IMC कंपनी में लेवल मिलता है। और इसी टेबल के हिसाब से बोनस मिलता है।
जब आप IMC Company Join करते है, तो आपका लेवल डिफ़ॉल्ट 10% का होता है। आप IMC Star 1 बन जाते है। और आपको अपनी खरीददारी से 10% कमीशन मिलता है। जब आपका और आपकी टीम का GPV जुड़ते हुए 7501 पहुंच जाता है,तब आप 15% पर पहुंच जाते है। और आप IMC Star 2 बन जाते है। ऐसी तरह जब आपका GBV 100001 हो जाता है। तब आप IMC Super Star बन जाते है। आपको Performance Bonus 30% मिलने लगता है।
Fast Super Star 30%
जब आप IMC join करते है। और एक Business Month में self या टीम से 60001 GBV का Business करते है, तो आप Fast 30% level पर पहुंच जाते है। और आपको अपनी खरीददारी से 30% कमीशन मिलने लगता है। और आप Fast Super Star कहलायेगे। अब आपको Super Star Fund (3%) मिलने लगेगा।
सुपर स्टार फण्ड Super Star Fund (3%)
जब आप IMC में सुपर स्टार बन जाते है, तो आपको सुपर स्टार फण्ड मिलने लगता है। सुपर स्टार qualify करने के लिए आपको अपनी टीम से 1 Business calendar month में 30000 GBV का बिज़नेस करना होता है। Super Star Fund कंपनी के Monthly Turnover का 3% मिलता है। यानिकि Company Monthly turnover से 3% अलग कर देती है और जिन लोगो मे ने Super Star qualify किया है। उन लोगो में बराबर बाट दिया जाता है।
अब तक जो लेवल आपने देखे है, वो बेसिक लेवल थे। अब हम Leadership की बात करेंगे IMC Business में Leadership में 12 Level है। जैसे जैसे आपका लेवल बढ़ता जायेगा, आपका प्रॉफिट लेवल भी बढ़ता चला जायेगा।और आपके बोनस भी बढ़ते रहेंगे।
IMC Associate Level / IMC Level Chart
- सिल्वर स्टार Silver Star
- गोल्ड स्टार Gold Star
- रूबी स्टार Ruby Star
- डायमंड स्टार Diamond Star
- चेयरमैंन स्टार Chairman Star
- ऐंबैसडर स्टार Ambassador Star
- क्राउन ऐंबैसडर स्टार Crown Ambassador Star
- प्रीसिडेंट स्टार President Star
- क्राउन प्रीसिडेंट स्टार Crown President Star
- सीनियर क्राउन प्रीसिडेंट स्टार Senior Crown President Star
- डारेयक्टर क्राउन प्रीसिडेंट स्टार Director Crown President Star
- कोहिनूर क्राउन प्रीसिडेंट स्टार Kohinoor Crown President Star
Silver Star Associate (Profit Level 33%)
जब आपकी टीम की एक lag मे एक Qualified सुपर स्टार बन जाता है, और आप 20000 PGBV का business करते है। तो आप qualified Silver star Associate बन जाते है। इस लेवल पर आपका प्रॉफिट 33% हो जाता हैं। इस लेवल पर आपको Leadership Bonus मिलने लगता है।
Silver Star के benefits को लेने के लिए Silver Star को हर महीने maintain करना होगा।
Leadership Bonus (Upto 17%)
Silver Star Associate लेवल पर आपको अपनी first Generation, Super Star या Above Level से 5% का Leadership Bonus मिलने लगा है।
Travelling fund (4%)
जब आप Silver Star लेवल को लगातार 3 महीने maintain करते है और जब चौथे महीने भी maintain करते है। तो आप Travelling Fund के लिए Eligible हो जाते है। चौथे महीने से आपको Travelling Fund मिलने लगता है। Company अपने Business month turnover का 4% Travelling fund के रूप मे देती है। Travelling फंड का 70% सभी qualified associate मे बराबर बाँट देती है। और बाकी 30% उनके Leadership Bonus के हिसाब से बाँट देती है।
Gold Star Associate (Profit Level 36%)
जब आपकी टीम की दो Different Lag में एक-एक Qualified Super Star बन जाता हैं, तब आप Qualified Gold Star Associate बनते है। और आपका प्रॉफिट लेवल 36% जो जाता है। गोल्ड स्टार लेवल पर आपको Motor Bike fund भी मिलने लगता हैं। Gold Star के सभी benefits को लेने के लिए आपको Gold Star को हर महीने maintain करना होता है।
गोल्ड स्टार लेवल पर लीडरशिप बोनस 2 Generation, सुपर स्टार और उसके ऊपर के लेवल, से मिलने लगता है। 1st generation से 5% और 2nd Generation से 3% Leadership बोनस मिलता है। दोनो leg से लीडरशिप बोनस लेने के लिए आपको 20000 PGBV का बिज़नेस करना जरूरी है। नहीं तो एक leg से तो लीडरशिप बोनस मिल जायेगा, और weaker lag का लीडरशिप बोनस आपकी qualified Upline को मिल जायेगा।
Motor Bike Fund (4%)
जब आप Gold Star लेवल को लगातार 3 महीने maintain करते है और जब चौथे महीने भी maintain करते है। तो आप Motor Bike के लिए Eligible हो जाते है। चौथे महीने से आपको Motor Bike Fund मिलने लगता है। Company अपने Business month turnover का 4% Motor Bike fund के रूप मे देती है। इस फंड का 60% सभी qualified associate मे बराबर बाँट देती है। और बाकी 40% उनके Leadership Bonus के हिसाब से बाँट देती है।
Ruby Star Associate (Profit Level 39%)
जब आपकी टीम की तीन Different Lag में एक – एक Qualified Super Star होता है। तब आप Qualified Ruby Star Associate बनते है। और आपका प्रॉफिट लेवल 39% हो जाता है। Ruby Star लेवल पर आपको Car Fund और Meeting Fund भी मिलने लगता है। सभी Benefits लेने के लिए हर महीने रूबी स्टार लेवल को maintain करना जरूरी है।
रूबी स्टार लेवल पर लीडरशिप बोनस 3 Generation, सुपर स्टार और उसके ऊपर के लेवल से मिलने लगता है। 1st generation से 5%, 2nd Generation से 3% और 3rd Generation से 2% बोनस मिलता है। तीनो leg से लीडरशिप बोनस लेने के लिए आपको 20000 PGBV का बिज़नेस करना जरूरी है। नहीं तो दो leg से तो लीडरशिप बोनस मिल जायेगा, और weaker lag का लीडरशिप बोनस आपकी qualified Upline को मिल जायेगा।
जब आप Ruby Star लेवल को लगातार 3 महीने maintain करते है और जब चौथे महीने भी maintain करते है। तो आप Car Fund और Meeting Fund के लिए Eligible हो जाते है। चौथे महीने से आपको ये दोनो Funds मिलने लगते है।
Car Fund (2%)
Company अपने Business month turnover का 2% Car fund के रूप मे देती है। इस फंड का 50% सभी qualified associate मे बराबर बाँट देती है। और बाकी 50% उनके Leadership Bonus के हिसाब से बाँट देती है।
Meeting Fund (2%)
Company अपने Business month turnover का 2% Meeting Fund के रूप मे देती है। इस फंड को company सभी qualified associate मे उनकी different lag मे मौजूद Qualified Super Star लेवल के Associate के हिसाब से बाँट देती हैं। मतलब आपकी टीम में जितने ज्यादा सुपर स्टार एसोसिएट होंगे आपको उतना ही मीटिंग फण्ड मिलेगा।
डायमंड स्टार और उससे ऊपर के सभी एसोसिएट को अपनी सबसे बड़ी टीम के GBV का 5% या १० लाख GBV बाकी टीम से करना होगा। नहीं तो लीडरशिप बोनस 3 Active Generation तक ही मिलेगा।
Diamond Star Associate (Profit Level 42%)
जब आपकी टीम की चार Different Lag में एक – एक Qualified Super Star होता है। तब आप Qualified Diamond Star Associate बनते है। और आपका प्रॉफिट लेवल 42% हो जाता है। Diamond Star लेवल पर आपको House Fund भी मिलने लगता है। सभी Benefits लेने के लिए हर महीने डायमंड स्टार लेवल को maintain करना जरूरी है।
डायमंड स्टार लेवल पर लीडरशिप बोनस, 4 Generation सुपर स्टार और उसके ऊपर के लेवल से मिलने लगता है। 1st generation से 5%, 2nd Generation से 3%, 3rd Generation से 2% और 4th Generation से 2% बोनस मिलता है। चारो leg से लीडरशिप बोनस लेने के लिए आपको 20000 PGBV का बिज़नेस करना जरूरी है। नहीं तो तीन leg से तो लीडरशिप बोनस मिल जायेगा, और weaker lag का लीडरशिप बोनस आपकी qualified Upline को मिल जायेगा।
House Fund (2%)
जब आप Diamond Star लेवल को लगातार 3 महीने maintain करते है और जब चौथे महीने भी maintain करते है। तो आप House Fund के लिए Eligible हो जाते है। चौथे महीने से आपको ये Fund मिलने लगता है। Company अपने Business month turnover का 2% House fund के रूप मे देती है। इस फंड का 40% सभी qualified associate मे बराबर बाँट देती है। और बाकी 60% उनके Leadership Bonus के हिसाब से बाँट देती है।
Chairmen Star Associate (Profit Level 45%)
जब आपकी टीम की पाँच different Lag में एक – एक Qualified Super Star होता है। तब आप Qualified Chairmen Star Associate बनते है। और आपका प्रॉफिट लेवल 45% हो जाता है।
चेयरमैन स्टार लेवल पर लीडरशिप बोनस 5 Generation, सुपर स्टार और उसके ऊपर के लेवल से मिलने लगता है। 1st generation से 5%, 2nd Generation से 3%, 3rd Generation से 2%, 4th Generation से 2% और 5th generation से 1% बोनस मिलता है। पाँचो leg से लीडरशिप बोनस लेने के लिए आपको 20000 PGBV का बिज़नेस करना जरूरी है। नहीं तो चार leg से तो लीडरशिप बोनस मिल जायेगा, और weaker lag का लीडरशिप बोनस आपकी qualified Upline को मिल जायेगा।
Chairmen Star fund (2%)
जब आप Chairmen Star लेवल को लगातार 3 महीने maintain करते है और जब चौथे महीने भी maintain करते है। तो आप Chairmen Fund के लिए Eligible हो जाते है। चौथे महीने से आपको ये Fund मिलने लगता है। Company अपने Business month turnover का 2% Chairmen Star fund के रूप मे देती है। इस फंड का 30% सभी qualified associate मे बराबर बाँट देती है। और बाकी 70% उनके Leadership Bonus के हिसाब से बाँट देती है।
Chairmen Royal annual bonus (1%)
जब आप Chairmen Star Associate बन जाते है, तो कंपनी आपको annual bonus देती है। इस बोनस को लेने के लिए आपकी सभी पाँचो leg से minimum 60000 GBV का business हर महीने होना चाहिए। और आपका total GBV 10 लाख होना चाहिए। रॉयल Annual Bonus point के हिसाब से मिलता है। जब आप चेयरमैन स्टार बनते है तो आपको 1 पॉइंट मिलता है।
जब आपकी टीम मे कोई associate Chairmen Star Royal Annual Bonus qualify करता है तो आपको 0.25 Royal annual bonus point मिलता है। इसी तरह बाकी qualify associate से भी point मिलता है। रॉयल annual बोनस के लिए कंपनी अपने business month turnover का 1% देती है। रॉयल annual बोनस आपकों आपके royal annual Bonus के point के हिसाब से दिया जाता है। ये बोनस monthly calculate होता है। और हर साल June मे पूरे साल का बोनस दे दिया जाता है।
Ambassador Star (Profit Level 45.5%)
जब आपकी टीम की छ: Different Lag में एक – एक Qualified Super Star होता है। और सभी छ: Leg से minimum 40000 GBV के साथ साथ आपका Total GBV 10लाख होता है। और आप इस लेवल को लगातार 4 महींने maintain करते है तब आप चौथे महीने Qualified Ambassador Star Associate बनते है। और आपका प्रॉफिट लेवल 45.5% हो जाता है।
Ambassador Star लेवल पर लीडरशिप बोनस, 6 Generation सुपर स्टार और उसके ऊपर के लेवल से मिलने लगता है। 1st generation से 5%, 2nd Generation से 3%, 3rd Generation से 2%, 4th Generation से 2%, 5th Generation से 1% और 6th Generation से 0.25% बोनस मिलता है। सभी छ: leg से लीडरशिप बोनस लेने के लिए आपको 20000 PGBV का बिज़नेस करना जरूरी है। नहीं तो पाँच leg से तो लीडरशिप बोनस मिल जायेगा, और weaker lag का लीडरशिप बोनस आपकी qualified Upline को मिल जायेगा।
Ambassador Star fund (1%)
जब आप चौथे महीने से Ambassador Star लेवल maintain करते है। तब आपको Ambassador Star fund भी मिलने लगता हैं। इसके लिए Company अपने Business month turnover का 1% ऐंबैसडर स्टार फंड के रूप मे देती है। इस फंड का सभी qualified associate मे उनके Leadership Bonus के हिसाब से बाँट देती है।
Ambassador Royal annual bonus (1%)
जब आप Ambassador Star Associate बन जाते है, तो कंपनी आपको Ambassador Annual Bonus देती है। इस बोनस को लेने के लिए आपकी सभी छ: leg से हर महीने minimum GBV 1.25 लाख होना चाहिए। और आपका total GBV 30 लाख होना चाहिए। Ambassador Royal Annual Bonus point के हिसाब से मिलता है। जब आप Ambassador Star qualify करते है तो आपको 1 पॉइंट मिलता है।
जब आपकी टीम मे कोई associate इस लेवल को qualify करता है तो आपको 0.25 point मिलता है। इसी तरह बाकी qualify associate से भी point मिलता है। Ambassador Royal annual बोनस के लिए कंपनी अपने business month turnover का 1% देती है। ये बोनस आपकों आपके royal annual Bonus point के हिसाब से दिया जाता है। ये बोनस monthly calculate होता है। और हर साल June मे पूरे साल का बोनस दे दिया जाता है।
Crown Ambassador Star (Profit Level 46%)
जब आपकी टीम की सात Different leg में एक – एक Qualified Super Star होता है। और सातो leg से minimum 75000 GBV और आपका Total GBV 20 लाख होता है। और आप इस criteria को लगातार तीन महीने maintain करते है। जब आप इस criteria को चौथे महीने भी maintain करते हैं। तब आप Qualified Crown Ambassador Star Associate बनते है। और आपका प्रॉफिट लेवल 46% हो जाता है।
क्राउन ऐंबैसडर स्टार लेवल पर लीडरशिप बोनस 7 Generation, सुपर स्टार और उसके ऊपर के लेवल से मिलने लगता है। 1st generation से 5%, 2nd Generation से 3%, 3rd Generation से 2%, 4th Generation से 2%, 5th Generation से 1% और 6th और 7th Generation से 0.5% बोनस मिलता है। सातों leg से लीडरशिप बोनस लेने के लिए आपको 20000 PGBV का बिज़नेस करना जरूरी है। नहीं तो छ: leg से तो लीडरशिप बोनस मिल जायेगा, और weaker lag का लीडरशिप बोनस आपकी qualified Upline को मिल जायेगा।
Crown Ambassador Star Fund (1%)
जब आप Crown Ambassador Star लेवल को लगातार 3 महीने maintain करते है और जब चौथे महीने भी maintain करते है। तो आप Crown Ambassador Star Fund के लिए Eligible हो जाते है। चौथे महीने से आपको ये Fund मिलने लगता है। Company अपने Business month turnover का 1% इस fund मे डालती है। इस फंड को सभी qualified associate मे उनके Leadership Bonus के हिसाब से बाँट देती है।
Crown Ambasador Star Royal annual bonus (1%)
जब आप Crown Ambassador Star Associate बन जाते है, तो कंपनी आपको Crown Ambassador Annual Bonus देती है। इस बोनस को लेने के लिए आपकी सभी सात leg से हर महीने minimun GBV 2.5 लाख होना चाहिए। और आपका total GBV 75 लाख होना चाहिए। Crown Ambassador Royal Annual Bonus point के हिसाब से मिलता है। जब आप इस लेवल को qualify करते है तो आपको 1 पॉइंट मिलता है।
जब आपकी टीम मे कोई associate इस लेवल को qualify करता है तो आपको 0.25 point मिलता है। इसी तरह बाकी qualify associate से भी point मिलता है। Crown Ambassador Royal annual बोनस के रूप मे कंपनी अपने business month turnover का 1% देती है। ये बोनस आपकों आपके royal point के हिसाब से दिया जाता है। ये बोनस monthly calculate होता है। और हर साल June मे पूरे साल का बोनस दे दिया जाता है।
President Star Associate (Profit Level 46.5%)
जब आपकी टीम की आठ Different leg में एक – एक Qualified Super Star होता है। और आठों leg से minimum 1.25 लाख GBV और आपका Total GBV 35 लाख होता है। और आप इस criteria को लगातार तीन महीने maintain करते है। जब आप इस criteria को चौथे महीने भी maintain करते हैं। तब आप Qualified President Star Associate बनते है। और आपका प्रॉफिट लेवल 46.5% हो जाता है।
प्रेसिडेंट स्टार लेवल पर लीडरशिप बोनस 8 Generation, सुपर स्टार और उसके ऊपर के लेवल से मिलने लगता है। 1st generation से 5%, 2nd Generation से 3%, 3rd Generation से 2%, 4th Generation से 2%, 5th Generation से 1% और 6th 7th और 8th Generation से 0.5% बोनस मिलता है। आठो leg से लीडरशिप बोनस लेने के लिए आपको 20000 PGBV का बिज़नेस करना जरूरी है। नहीं तो सात leg से तो लीडरशिप बोनस मिल जायेगा, और weaker lag का लीडरशिप बोनस आपकी qualified Upline को मिल जायेगा।
President Star Fund (0.5%)
जब आप President level को qualify करते है तो आप President Star Fund के लिए Eligible हो जाते है। Company अपने Business month turnover का 1% इस fund मे डालती है। इस फंड को सभी qualified associate मे उनके Leadership Bonus के हिसाब से बाँट देती है।
President Royal Annual Bonus (0.5%)
जब आप President Star Associate बन जाते है, तो कंपनी आपको President Annual Bonus देती है। इस बोनस को लेने के लिए आपकी सभी आठों leg से हर महीने minimun GBV 4 लाख होना चाहिए। और आपका total GBV 1.25 करोड़ होना चाहिए। President Royal Annual Bonus point के हिसाब से मिलता है। जब आप इस लेवल को qualify करते है तो आपको 1 पॉइंट मिलता है।
जब आपकी टीम मे कोई associate इस लेवल को qualify करता है तो आपको 0.25 point मिलता है। इसी तरह बाकी qualify associate से भी point मिलता है। President Royal annual बोनस के रूप मे कंपनी अपने business month turnover का 0.5% देती है। ये बोनस आपकों आपके point के हिसाब से दिया जाता है। ये बोनस monthly calculate होता है। और हर साल June मे पूरे साल का बोनस दे दिया जाता है।
Crown President Star (Profit Level 47%)
जब आपकी टीम की नो Different leg में एक – एक Qualified Super Star होता है। और आठों leg से minimum 2 लाख GBV और आपका Total GBV 50 लाख होता है। और आप इस criteria को लगातार तीन महीने maintain करते है। जब आप इस criteria को चौथे महीने भी maintain करते हैं। तब आप Qualified Crown President Star Associate बनते है। और आपका प्रॉफिट लेवल 47% हो जाता है।
क्राउन प्रेसिडेंट स्टार लेवल पर लीडरशिप बोनस 9 Generation, सुपर स्टार और उसके ऊपर के लेवल से मिलने लगता है। 1st generation से 5%, 2nd Generation से 3%, 3rd Generation से 2%, 4th Generation से 2%, 5th Generation से 1% और 6th 7th 8th 9th Generation से 0.5% बोनस मिलता है। सभी नो leg से लीडरशिप बोनस लेने के लिए आपको 20000 PGBV का बिज़नेस करना जरूरी है। नहीं तो आठ leg से तो लीडरशिप बोनस मिल जायेगा, और weaker lag का लीडरशिप बोनस आपकी qualified Upline को मिल जायेगा।
Crown President Star Fund (0.5%)
जब आप Crown President level को qualify करते है तो आप Crown President Star Fund के लिए Eligible हो जाते है। Company अपने Business month turnover का 0.5% इस fund मे डालती है। इस फंड को सभी qualified associate मे उनके Leadership Bonus के हिसाब से बाँट देती है।
Crown President Royal annual bonus (0.5%)
जब आप Crown President Star Associate बन जाते है, तो कंपनी आपको Crown President Annual Bonus देती है। इस बोनस को लेने के लिए आपकी सभी नो leg से हर महीने minimun GBV 6 लाख होना चाहिए। और आपका total GBV 2 करोड़ होना चाहिए। Crown President Royal Annual Bonus point के हिसाब से मिलता है। जब आप इस लेवल को qualify करते है तो आपको 1 पॉइंट मिलता है।
जब आपकी टीम मे कोई associate इस लेवल को qualify करता है तो आपको 0.25 point मिलता है। इसी तरह बाकी qualify associate से भी point मिलता है। Crown President Royal Annual बोनस के रूप मे कंपनी अपने business month turnover का 0.5% देती है। ये बोनस आपकों आपके point के हिसाब से दिया जाता है। ये बोनस monthly calculate होता है। और हर साल June मे पूरे साल का बोनस दे दिया जाता है।
Senior Crown President Star (Profit Level 47%)
जब आपकी टीम की ग्यारह Different leg में एक – एक Qualified Super Star होता है। और सभी ग्यारह leg से minimum 2 लाख GBV और आपका Total GBV 1 करोड़ होता है। और आप इस criteria को लगातार तीन महीने maintain करते है। जब आप इस criteria को चौथे महीने भी maintain करते हैं। तब आप Qualified Senior Crown President Star Associate बनते है। और आपका प्रॉफिट लेवल 47% हो जाता है।
सीनियर क्राउन प्रेसिडेंट स्टार लेवल पर लीडरशिप बोनस 9 Generation, सुपर स्टार और उसके ऊपर के लेवल से मिलने लगता है। 1st generation से 5%, 2nd Generation से 3%, 3rd Generation से 2%, 4th Generation से 2%, 5th Generation से 1% और 6th 7th 8th 9th Generation से 0.5% बोनस मिलता है। सभी ग्यारह leg से लीडरशिप बोनस लेने के लिए आपको 20000 PGBV करना जरूरी है। नहीं तो दस leg से तो लीडरशिप बोनस मिल जायेगा, और weaker lag का लीडरशिप बोनस आपकी qualified Upline को मिल जायेगा।
Senior Crown President Star Fund (0.5%)
जब आप Senior Crown President level को qualify करते है तो आप Senior Crown President Star Fund के लिए Eligible हो जाते है। Company अपने Business month turnover का 0.5% इस fund मे डालती है। इस फंड को सभी qualified associate मे उनके Leadership Bonus के हिसाब से बाँट देती है।
Senior Crown President Royal annual bonus (0.5%)
जब आप Senior Crown President Star Associate बन जाते है, तो कंपनी आपको Senior Crown President Annual Bonus देती है। इस बोनस को लेने के लिए आपकी सभी ग्यारह leg से हर महीने minimun GBV 7 लाख होना चाहिए। और आपका total GBV 2.5 करोड़ होना चाहिए। Senior Crown President Royal Annual Bonus point के हिसाब से मिलता है। जब आप इस लेवल को qualify करते है तो आपको 1 पॉइंट मिलता है।
जब आपकी टीम मे कोई associate इस लेवल को qualify करता है तो आपको 0.25 point मिलता है। इसी तरह बाकी qualify associate से भी point मिलता है। Senior Crown President Royal Annual बोनस के रूप मे कंपनी अपने business month turnover का 0.5% देती है। ये बोनस आपकों आपके point के हिसाब से दिया जाता है। ये बोनस monthly calculate होता है। और हर साल June मे पूरे साल का बोनस दे दिया जाता है।
Director Crown President Star (Profit Level 47%)
जब आपकी टीम की तेरह Different leg में एक – एक Qualified Super Star होता है। और सभी तेरह leg से minimum 2 लाख GBV और आपका Total GBV 1.5 करोड़ होता है। और आप इस criteria को लगातार तीन महीने maintain करते है। जब आप इस criteria को चौथे महीने भी maintain करते हैं। तब आप Qualified Director Crown President Star Associate बनते है। और आपका प्रॉफिट लेवल 47% हो जाता है।
डायरेक्टर क्राउन प्रेसिडेंट स्टार लेवल पर लीडरशिप बोनस 9 Generation, सुपर स्टार और उसके ऊपर के लेवल से मिलने लगता है। 1st generation से 5%, 2nd Generation से 3%, 3rd Generation से 2%, 4th Generation से 2%, 5th Generation से 1% और 6th 7th 8th 9th Generation से 0.5% बोनस मिलता है। सभी तेरह leg से लीडरशिप बोनस लेने के लिए आपको 20000 PGBV करना जरूरी है। नहीं तो बारह leg से तो लीडरशिप बोनस मिल जायेगा, और weaker lag का लीडरशिप बोनस आपकी qualified Upline को मिल जायेगा।
Director Crown President Star Fund (0.25%)
जब आप Director Crown President level को qualify करते है तो आप Director Crown President Star Fund के लिए Eligible हो जाते है। Company अपने Business month turnover का 0.25% इस fund मे डालती है। इस फंड को सभी qualified associate मे उनके Leadership Bonus के हिसाब से बाँट देती है।
Director Crown President Royal annual bonus (0.25%)
जब आप Director Crown President Star Associate बन जाते है, तो कंपनी आपको Director Crown President Annual Bonus देती है। इस बोनस को लेने के लिए आपकी सभी तेरह leg से हर महीने minimun GBV 8 लाख होना चाहिए। और आपका total GBV 3 करोड़ होना चाहिए। Director Crown President Royal Annual Bonus point के हिसाब से मिलता है। जब आप इस लेवल को qualify करते है तो आपको 1 पॉइंट मिलता है।
जब आपकी टीम मे कोई associate इस लेवल को qualify करता है तो आपको 0.25 point मिलता है। इसी तरह बाकी qualify associate से भी point मिलता है। Director Crown President Royal Annual बोनस के रूप मे कंपनी अपने business month turnover का 0.25% देती है। ये बोनस आपकों आपके point के हिसाब से दिया जाता है। ये बोनस monthly calculate होता है। और हर साल June मे पूरे साल का बोनस दे दिया जाता है।
Kohinoor Crown President Star (Profit Level 47%)
जब आपकी टीम की सोलह Different leg में एक – एक Qualified Super Star होता है। और सभी सोलह leg से minimum 2 लाख GBV और आपका Total GBV 2 करोड़ होता है। और आप इस criteria को लगातार तीन महीने maintain करते है। जब आप इस criteria को चौथे महीने भी maintain करते हैं। तब आप Qualified Kohinoor Crown President Star Associate बनते है। और आपका प्रॉफिट लेवल 47% हो जाता है।
कोहिनूर क्राउन प्रेसिडेंट स्टार लेवल पर लीडरशिप बोनस 9 Generation, सुपर स्टार और उसके ऊपर के लेवल से मिलने लगता है। 1st generation से 5%, 2nd Generation से 3%, 3rd Generation से 2%, 4th Generation से 2%, 5th Generation से 1% और 6th 7th 8th 9th Generation से 0.5% बोनस मिलता है। सभी सोलह leg से लीडरशिप बोनस लेने के लिए आपको 20000 PGBV करना जरूरी है। नहीं तो 15 leg से तो लीडरशिप बोनस मिल जायेगा, और weaker lag का लीडरशिप बोनस आपकी qualified Upline को मिल जायेगा।
Kohinoor Crown President Star Fund (0.25%)
जब आप Kohinoor Crown President level को qualify करते है तो आप Kohinoor Crown President Star Fund के लिए Eligible हो जाते है। Company अपने Business month turnover का 0.25% इस fund मे डालती है। इस फंड को सभी qualified associate मे उनके Leadership Bonus के हिसाब से बाँट देती है।
Director Crown President Royal annual bonus (0.25%)
जब आप Kohinoor Crown President Star Associate बन जाते है, तो कंपनी आपको Director Crown President Annual Bonus देती है। इस बोनस को लेने के लिए आपकी सभी तेरह leg से हर महीने minimum GBV 9 लाख होना चाहिए। और आपका total GBV 3.5 करोड़ होना चाहिए। Kohinoor Crown President Royal Annual Bonus point के हिसाब से मिलता है। जब आप इस लेवल को qualify करते है तो आपको 1 पॉइंट मिलता है।
जब आपकी टीम मे कोई associate इस लेवल को qualify करता है तो आपको 0.25 point मिलता है। इसी तरह बाकी qualify associate से भी point मिलता है। Director Crown President Royal Annual बोनस के रूप मे कंपनी अपने business month turnover का 0.25% देती है। ये बोनस आपकों आपके point के हिसाब से दिया जाता है। ये बोनस monthly calculate होता है। और हर साल June मे पूरे साल का बोनस दे दिया जाता है।
IMC Income Plan में मैंने सभी चीजों को consider किया है। अगर आपको कुछ mistake मिले तो प्लीज मुझे comment करे।
Source :-IMC Business Website:- https://imcbusiness.com/
इन्हे भी पढ़े।
- Vestige Protein Powder Benefits In Hindi
- DMPL-Dreky Marketing Pvt Ltd बिजनेस की पूरी जानकारी
- Amway Products Price List 2024 PDF Download
- Network Marketing Pros and Cons: A Balanced Analysis in 2024
- Oriflame business Plan|ओरिफ्लेम बिजनेस सक्सेस प्लान 2024
Conclusion
अब आपने IMC Marketing Plan 2023 को पूरा पढ़ लिया है। आपको IMC Business Plan के बारे में डिटेल्स में पता चल गया होगा।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करे, और होने ग्रुप में शेयर करे,
धन्यवाद् ।
details information about imc business
hello sir, now imc business developed his plan. from ambassador and above the plan is developed so please correct it otherwise all are superb. thanks.