IMC Business In Hindi | IMC Business In 2024

आज हम इस Topic मे बात करेगें कि IMC business Kya Hai? / imc business in Hindi हम इस Topic मे IMC कंपनी के बारे मे विस्तार से Hindi मे बतायेगे। अगर आपको IMC Business in Hindi के बारे मे जानकारी चाहिए तो इस Post को पुरा पढे़।आज हम Network Marketing , Direct Selling Business की बात करेगे। ये Business पूरी दुनिया मे बहुत तेजी से फैल रहा है।

imc business in hindi
IMC kya hai

Direct Selling Business को हर कोई कर सकता है। इस Business के लिए किसी भी qualification, Experience, की जरूरत नहीं है। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस समाज के हर वर्ग के लोगो को रोजगार दे रहा है और उनका जीवन सुधार रहा है।

IMC Business kya hai? IMC Business हिंदी में

आइएमसी एक Direct Selling Company है। IMC की Full Form International Marketing Corporation Pvt Ltd है।  इस कंपनी की शुरुआत 7 April 2007 को Mr. Ashok Bhatiya और Mr. Satyan Bhatiya द्वारा एक अच्छी सोच से शुरू किया गया था। उनकी सोच थी कि दुनिया में बढ़ रही बीमारियों और बेरोजगारी का सफाया किया जाए। और दुनिया को आराम की जगह बनाया जाए।

यह MLM IMC Company बहुत तेजी से ग्रोथ कर रही है। और इंडिया के साथ – साथ थाईलैंड, मलेशिया जैसी देशों में भी सफलतापूर्वक काम कर रही है।

IMC Company Profile – IMC Company Profile in Hindi

इस IMC कंपनी के Founder और Chairman Mr. Ashok Bhatiya है। जिन्होंने अपने बेटे Mr. Satyan Bhatiya के साथ ये कंपनी की स्थापना 2007 मे वर्ल्ड हैल्थ डे के दिन यानि 07 April को की थी। Mr. Satyan Bhatiya IMC Company के MD है।

कंपनी का हैड ऑफिस लुधियाना पंजाब मे है। कंपनी अपने लगभग सभी प्रोडक्ट खुद बनती हैं। कंपनी का Manufacturing Pland Haridwar, उतराखंड मे है। कंपनी का अपना Radio Channel और Media हाउस है।

इस कंपनी को बहुत से Certificate और Awards मिले हुए हैं। कंपनी के पास वो सब certificate है। जो एक well reputed कंपनी के पास होते है। कुछ सर्टिफिकेट यहाँ दिये गये है।

– IDSA ( Indian Direct Selling Association) की Respected Member है।
– भारत सरकार आयुर्वेद विभाग का सर्टिफिकेट
– W. H. O. सर्टिफिकेट
– ISO 9001-2008 सर्टिफिकेट
– ISO 22000-2005 सर्टिफिकेट
– ISO 9001-2015 सर्टिफिकेट
– GMP (Goods Manufacturing Practices) सर्टिफिकेट
– GPP(Goods Packaging Practices) सर्टिफिकेट
– HALALसर्टिफिकेट
– HACCP सर्टिफिकेट
– FSSAI सर्टिफिकेट
– इंटरनेशनल मार्केटिंग कार्पोरेशन सर्टिफिकेट
– FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) की Respected Member है।
– FDSA (Federation of Direct Selling Association) की Respected Member है।

Awards की बात करे तो कंपनी को बहुत से Awards मिले हुए है।  जैसे:

– National Excellency Award ।
– नेशनल अचीवमेंट अवार्ड्स।
– Excellence Award of Ayurveda
– इंडिया बेस्ट कंपनी ऑफ़ दी इयर अवार्ड 2017
– गोल्ड मेडल एवं नेशनल एचीवमेंट अवार्ड, स्टैडिंग क्वालिटी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट।
– कंपनी MD श्री सत्यन भाटिया ने भारत गौरव पुरूस्कार प्राप्त किया है।
– यूनीक वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा असोसिएट को स्वदेशी उत्पाद अपनाने की प्रतिक्षा ।
– कंपनी के चेयरमैन और कंपनी के नाम से Indian Postel Department द्वारा डाक टिकट जारी किया गया है ।
– ओपन इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी फॉर कॉंप्लिमेंटरी मेडिसिन श्री लंका द्वारा डॉ अशोक भाटिया को “डॉक्टरेट की मानद उपाधि” से सम्मानित किया गया है ।

IMC business in Hindi – IMC Vision

दुनिया में सबसे प्रेरक और भरोसेमंद डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक के रूप में पहचाने जाने के लिए, स्वस्थ कल्याण को बढ़ावा देना और लोगों को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना।

IMC business in Hindi – IMC Mission

स्वस्थ और समृद्ध जीवन को सक्षम करके मानवता को पनपने में मदद करना। विश्व स्तर पर लोगों, संस्कृतियों, विचारों और समुदायों को जोड़ने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए।

IMC Products

IMC प्रोडक्ट 100% आयुर्वेदिक Patented Herbal, हैल्थ, ब्यूटी, और पर्सनल केयर प्रोडक्ट है। कंपनी के पास 400+ उत्पाद की बहुत लंबी रेंज है। कुछ प्रोडक्ट मे तो कंपनी की मोनोपॉली है, जैसे कि श्री तुलसी ।
IMC ज्यादतर अपने ही प्रोडक्ट मे डील करती है लेकिन दूसरे Reputed ब्रांड के प्रोडक्ट मे भी डील करती हैं। IMC products को अलग अलग Category मे बाटा गया है ।

  • स्किन केयर Skin Care
  • पर्सनल केयर Personal Care
  • बेबी केयर Baby Care
  • हेल्थ और नुट्रिशन Health And Nutrition
  • फ़ूड प्रोडक्ट्स Food Products
  • होम केयर Home Care
  • एग्रीकल्चर और वेटरनरी Agriculture and Veterinary
  • गारमेंट्स और आपपरेल्स Garments and Apparels
  • एक्सेसरीज और प्रमोशनल टूल्स Accessories and Promotional Tools
  • बुक्स और लिटरेचर Books and Literature
  • प्यूरीफायर Purifiers

आईएमसी कंपनी के उत्पाद की लिस्ट

IMC Business Plan | IMC business in Hindi

ये कंपनी Multi Lag Generation Plan पर काम करती है। Network Marketing मे हमे अपने टीम बनानी होती है। हमारी टीम से कंपनी का जितना  turnover होगा, उसी से हमे कंपनी के Business Plan के हिसाब से कमिशन मिलेगा। IMC अपने associate को बहुत से कमिशन देती हैं। जैसे: –
– रिटेल प्रॉफिट Retail Profit
– अकमुलॆटिव परफोरमैन्स बोनस Accumulative Performance Bonus
– लीडरशिप बोनस Leadership Bonus
– मिटिंग फंड Meeting Fund
– ट्रैवल फंड Travel Fund 
– बाइक फंड Bike Fund 
– कार फंड Car Fund 
– हाउस फंड House Fund
– ओनरी फंड्स Honorary Funds
– रॉयल्टी फंड्स Royalty Funds
– पर्मोशनल औफर्स Promotional offers

IMC Business क्यों करे?

जिस तरह से आजकल बच्चो से लेकर हर उमर के लोगो मे सुगर, हाई BP, लो BP,  केंसर और हार्टअटैक जैसी खतरनाक बीमारी हो रही है। इन बीमारियों का होने का मुख्य कारण है, मिलावटी खान पान, दूषित वातावरण।

इन्ही सब चीजों को देखकर, और बेस्ट क्वालिटी के उत्पाद आम जनता तक पहुँचाने और आम को खास बनाने के लिए ही IMC को शुरू किया गया था।

SCM IMC Business को हमे इसलिए करना चाहिए क्योंकि
IMC Products 100% आयुर्वेदिक है।
– ये प्रोडक्ट हमे इन बीमारियों से बचा सकते है।
– इसको जीरो इंवेस्मेंट से शुरू किया जाता है।
– इसके प्रोडक्ट हमे अच्छी हैल्थ के साथ साथ Wealth भी देते हैं.
– हमे unlimited कमाने का मौका देता है।
– और वे सभी फायदे मिलते है जो नेटवर्क मार्केटिंग सेबमिल सकते है।

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे

IMC Business App

IMC Business App को download करे :- Google Play Store

Conclusion

अब आप इस टॉपिक में पता IMC Business in Hindi में पता चल गया होगा।
प्लीज कमेंट एंड शेयर

इन्हे भी पढ़े : –

FAQ

IMC ko join kise kre?

इसके लिए आपको IMC के किसी Associate से संपर्क करके उनके साथ join करना है। या IMC Company Website https://imcbusiness.com/ से भी IMC को join कर सकते है।

Leave a Comment