नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी networkmarketinginfo.in पर अपनी गेस्ट पोस्ट डालना चाहते हो और अपनी Network Marketing की जानकारी को दूसरे लोगों तक पहुंचाना चाहते हो तो, networkmarketinginfo.in आपका तहे दिल से स्वागत करता है।
Here are the guest post guidelines of networkmarketinginfo.in.
गेस्ट पोस्ट कैसे करनी है इसके नियम क्या है किस टॉपिक पर करनी है यह सारी जानकारी हमने नीचे अलग-अलग स्टेप्स में दी है कृपा करके आप इन सभी स्टेप्स को पढ़ ले और उसके बाद आप गेस्ट पोस्ट लिखें।
गेस्ट पोस्ट अप्रूवल के लिए निम्नलिखित नियमों और शर्तों का होना आवश्यक है। इसलिए आप इन सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें और गेस्ट पोस्ट लिखते समय और हमें देते समय इन सभी नियमों का ध्यान रखें।
networkmarketinginfo.in गेस्ट पोस्ट करने के नियम | Guest post guidelines
ओरिजनल कंटेंट – अगर आप हमारी वेबसाइट https://networkmarketinginfo.in पर गेस्ट पोस्ट करना चाहते है, तो आप हमें ओरिजिनल कंटेंट ही दे। अगर आप कहीं से कॉपी करके हमें कंटेंट देंगे तो हम उसे अपनी वेबसाइट पर पब्लिश नहीं करेंगे। आप जब भी गेस्ट पोस्ट डालें तो ओरिजिनल कंटेंट लिखकर ही डालें ताकि उसका फायदा आपको भी मिल सके और हमारे पाठकों को भी।
शब्द सीमा – अगर आप हमारी वेबसाइट https://networkmarketinginfo.in/ पर गेस्ट पोस्ट करने वाले हैं, तो उस गेस्ट पोस्ट की शब्द सीमा आप 800-1000 शब्दों तक रखें। आप चाहे तो उससे अधिक शब्द भी लिख सकते हैं। लेकिन गेस्ट पोस्ट में 800 से कम शब्द नहीं होना चाहिए।
इसका मुख्य कारण यह है कि अगर आपका पोस्ट अच्छे से लिखा होगा और कम से कम 800 शब्दों का होगा तो इसका फायदा हमारे पाठकों को होगा उन्हें किसी विषय की जानकारी अच्छे तरीके से मिलेगी इसलिए शब्द सीमा का हमेशा ध्यान रखें।
मीडिया – गेस्ट पोस्ट में कम से कम 1 image का इस्तेमाल करना जरूरी है। अगर गेस्ट पोस्ट में कहीं पर आपको किसी स्टेप को इमेज के माध्यम से दिखाना पड़ रहा है, तो आप वहां पर इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। और आप इमेज हमेशा फ्री स्टॉक इमेज से ही डाउनलोड करके डालें, किसी अन्य वेबसाइट का इमेज कॉपी करके ना डालें।
जानकारी – आपके द्वारा दी गई जानकारी सही होनी चाहिए। अगर आपने किसी प्रकार की गलत जानकारी दी है, तो आपकी पोस्ट हमारी वेबसाइट https://networkmarketinginfo.in पर पब्लिश नहीं की जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप जब भी गेस्ट पोस्ट लिखें, तो उसे अलग तरीके से लिखे, ताकि वह हमारे पाठकों के लिए फायदेमंद साबित हो सके और आपको भी उसका पूरा – पूरा लाभ मिल सकें।
भाषा – जब भी आप गेस्ट पोस्ट लिखें तो भाषा का मुख्य ध्यान रखें. आप हमेशा हिंदी भाषा में ही लिखें। साथ में शुद्ध लिखें। किसी प्रकार की मात्रा की गलती ना करें। या ऐसे वाक्य ना लिखें जिनका संबंध एक-दूसरे से हो ही ना।
और अगर कहीं पर अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ जाती है, तो आप वहां पर अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल करने की कम से कम कोशिश करें। और कंटेंट को फ्लो में लिखने की कोशिश करें ताकि हमारे पाठक आपकी पोस्ट के साथ बने रहें, और आपकी पोस्ट को पूरा पढ़ें। इससे हमारे पाठकों को भी अच्छी जानकारी मिलेगी और आपका भी फायदा होगा।
networkmarketinginfo.in पर गेस्ट पोस्ट करने का फायदा
बात करेंगे कि हमारी वेबसाइट https://networkmarketinginfo.in/ पर गेस्ट पोस्ट करने का क्या फायदा है
Backlink – अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो हमारी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करने का आपको यह फायदा मिलेगा, कि हम आपको आपकी वेबसाइट के लिए एक do-follow backlink देंगे जिससे आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ेगी। और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा।
ज्ञान दूसरों के साथ साझा होगा – इस साइट पर गेस्ट पोस्ट करने से आपका ज्ञान दूसरों के साथ साझा होगा और जो आपके लिखने का तरीका है उसका भी लोगों के साथ परिचय होगा।
networkmarketinginfo.in पर किन टॉपिक्स पर गेस्ट पोस्ट कर सकते है –
आप हमारी वेबसाइट https://networkmarketinginfo.in पर नेटवर्क मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग, मल्टी लेवल मार्केटिंग इंडस्ट्री और कंपनी की जानकारी के बारे मे हमें गेस्ट पोस्ट लिखकर सबमिट कर सकते हो।
networkmarketinginfo.in पर गेस्ट पोस्ट करने के बाद नियम व शर्तें
- जो भी पोस्ट आप हमारी वेबसाइट https://networkmarketinginfo.in पर करेंगे वह कॉपी नहीं होना चाहिए।
- साथ में हमारी वेबसाइट पर पोस्ट करने के बाद आप किसी अन्य वेबसाइट पर उस पोस्ट को नहीं कर सकते।
- और हम अपनी इच्छा अनुसार उस पोस्ट में परिवर्तन कर सकते हैं या हमें वह पोस्ट हटाने पड़े तो हम उस पोस्ट को हटा भी सकते हैं इसके लिए हमें आपकी परमिशन की जरूरत नहीं होगी
- पोस्ट पब्लिश हो जाने के बाद अगर आप पोस्ट को हटाने के लिए कहे तो पोस्ट नहीं हटेगा
- और एक गेस्ट पोस्ट में सिर्फ एक या दो ही बैकलिंक दिया जाएगा उससे अधिक नहीं
पोस्ट कैसे सेंड करें –
आप अपनी गेस्ट पोस्ट को हमारे Gmail Id :- rivnron@gmail.com या admin@networkmarketinginfo.in पर भेज सकते हो। या आप contact us पेज से हमें contact करके अपनी गेस्ट पोस्ट सबमिट कर सकते हो।